'सुहागन चुड़ैल' बनकर सालों बाद छोटे पर्दे पर वापसी कर रही है Nia Sharma

'सुहागन चुड़ैल' बनकर सालों बाद छोटे पर्दे पर वापसी कर रही है Nia Sharma

Apr 18, 2024 - 09:04
Apr 18, 2024 - 09:07
 0  36
'सुहागन चुड़ैल' बनकर सालों बाद छोटे पर्दे पर वापसी कर रही है Nia Sharma
'सुहागन चुड़ैल' बनकर सालों बाद छोटे पर्दे पर वापसी कर रही है Nia Sharma
Follow:

टीवी न्यूज़ डेस्क - पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस निया शर्मा टीवी का बहुत मशहूर नाम हैं। एक्ट्रेस अपनी दमदार एक्टिंग के लिए भी जानी जाती हैं। टीवी के अलावा निया शर्मा ने ट्विस्टेड और जमाई राजा 2.0 जैसे वेब शोज के साथ ओटीटी पर भी शानदार काम किया है। निया शर्मा लंबे समय बाद टीवी स्क्रीन पर वापसी करने के लिए तैयार हैं। कहा जा रहा था कि निया शर्मा करीब 4 साल बाद नए शो 'सुहागन चुड़ैल' से वापसी कर रही हैं। अब एक्ट्रेस ने खुद इस बात की पुष्टि कर दी है कि वह सुहागन चुड़ैल में नजर आने वाली हैं क्योंकि उन्होंने हाल ही में शूटिंग के पहले दिन के कुछ वीडियो और तस्वीरें अपलोड की हैं। 

तस्वीरें देखने के बाद अर्जुन ट्रोल हो गए

हालांकि टीवी शो 'सुहागन चुड़ैल' में निया शर्मा के किरदार के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है, लेकिन निया ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वह कैमरे की पूजा करती नजर आ रही हैं, आपको बता दें कि 'सुहागन चुड़ैल' वही शो है। जिसमें राजन शाही के 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से बाहर होने के बाद शहजादा धामी के आने की अटकलें लगाई जा रही थीं। 

View this post on Instagram

A post shared by Nia Sharma (@niasharma90)

'आप नाम में मौजूद चीज़ों में से एक हैं'

पोस्ट शेयर करते हुए निया शर्मा ने 'सुहागन चुड़ैल' की स्क्रिप्ट के साथ पोज भी दिया और खुशी से अपने कैप्शन में लिखा कि 'वह नई शुरुआत के लिए काफी एक्साइटेड हैं. निया शर्मा के पोस्ट के बाद करीबी दोस्त अर्जुन बिजलानी ने उनके नए शो 'सुहागन चुड़ैल' पर मजेदार कमेंट किया. एक्टर ने लिखा, 'नाम में एक बात है, तुम तो हो, बस अब शादी कर लो' बधाई हो दोस्त!! सुपर हिट।  निया शर्मा की बात करें तो वह अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं। निया शर्मा को पहचान सीरियल 'एक हजारों में मेरी बहना है' से मिली। इसके अलावा उन्हें 'जमाई राजा', 'इश्क में मरजावां' जैसे टीवी शोज में भी देखा गया था। निया शर्मा की गिनती टीवी की टॉप एक्ट्रेस में होती है. निया हमेशा अपने अलग अंदाज से लोगों को दीवाना बनाती है।