कासगंज चुनाव की तैयारियों की समीक्षा गोष्ठी कर सम्बन्धित को दिए आवश्यक दिशा निर्देश

Apr 15, 2024 - 18:51
 0  8
कासगंज चुनाव की तैयारियों की समीक्षा गोष्ठी कर सम्बन्धित को दिए आवश्यक दिशा निर्देश
Follow:

अपर पुलिस महानिदेशक आगरा जोन आगरा, पुलिस महानिरीक्षक अलीगढ़ परिक्षेत्र अलीगढ़ एवं पुलिस अधीक्षक कासगंज द्वारा लोकसभा चुनाव-2024 को सकुशल सम्पन्न कराने, आदर्श आचार संहिता का पूर्ण अनुपालन सुनिश्चित कराने एवं चुनाव की तैयारियों की समीक्षा गोष्ठी कर सम्बन्धित को दिए आवश्यक दिशा निर्देश

 दिनांक 15.04.2024 को लोकसभा चुनाव – 2024 के दृष्टिगत अपर पुलिस महानिदेशक आगरा, जोन आगरा अनुपम कुलश्रेष्ठ, पुलिस महानिरीक्षक अलीगढ़, परिक्षेत्र अलीगढ शलभ माथुर व पुलिस अधीक्षक कासगंज अपर्णा रजत कौशिक द्वारा पुलिस कार्यालय सभागार में जनपद के समस्त पुलिस अधिकारियों के साथ चुनाव विषयक गोष्ठी आयोजित की गयी , महोदया द्वारा गोष्ठी के दौरान मौजूद पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया कि क्षेत्र में चुनाव के दौरान हुये पुराने विवादो एवं आपसी रंजिशों के बारे में जानकारी कर ऐसे मामलो का प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी आपस में समन्वय स्थापित कर शीघ्र निपटारा कराना सुनिश्चित करें तथा क्षेत्र में अवैध शराब/अवैध शस्त्रों का निर्माण एवं बिक्री करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध की गई कार्यवाही की समीक्षा कर ऐसे अपराधों में लिप्त व्यक्तियों को चिन्हित कर कड़ी कार्यवाही किये जाने तथा लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से पालन कराने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये । सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वाले, अराजक तत्वों की लगातार निगरानी की जाये एवं ऐसे शरारती तत्वों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही अमल में लाये जाने हेतु उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया गया । इस दौरान अपर पुलिस महानिदेशक महोदया द्वारा गोष्ठी में उपस्थित अधिकारियों को निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्वक तरीके से चुनाव को सम्पन्न कराने हेतु सूचना तंत्र को अधिक से अधिक सक्रिय करने एवं टीम भावना से कार्य किये जाने हेतु बताया गया । इसके उपरान्त मतदान के समय गैर जनपद से आने वाले पुलिस बल/ पैरा मिलिट्री फोर्स के रूकने/ठहरने के चिन्हित स्थानों में से कृष्णा पब्लिक स्कूल नगला खंजी थानाक्षेत्र सोरों का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया एवं सभी व्यवस्थाओं को समय से पूर्ण किये जाने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Sunil Kumar ब्यूरो चीफ ,कासगंज सुराग ब्यूरो