BJP का (घोषणा पत्र ) संकल्प पत्र आज होगा जारी, ये दिग्गज रहेगें मौजूद
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2024 की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है. सभी पार्टियां कमर कस चुकी है और चुनावी मैदान में उतर चुकी है।
भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने शनिवार को जहां लोकसभा और गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए स्टार प्रचारकों की सूची जारी की। वहीं आज यानी 14 अप्रैल को चुनाव के लिए अपना घोषणा पत्र जारी कर सकती है. BJP ने अपने घोषणा पत्र को संकल्प पत्र का नाम दिया है।
सूत्रों के मुताबिक बीजेपी का घोषणा पत्र सुबह 10 बजे बीजेपी मुख्यालय में जारी होगा. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मौजूद रहेंगे।
बीजेपी के घोषणापत्र में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 'विकसित भारत' एजेंडे पर ध्यान केंद्रित किए जाने की उम्मीद है. घोषणा पत्र का तैयार करने के लिए बनाई गई थी समिति बता दें कि घोषणा पत्र का तैयार करने के लिए पार्टी ने पिछले दिनों रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में एक समिति गठित की थी।
इस समिति ने कई बैठकों के बाद घोषणा पत्र को अंतिम रूप दिया है. केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण, पीयूष गोयल, स्मृति ईरानी, धर्मेंद्र प्रधान, अश्विनी वैष्णव, किरण रीजीजू और अर्जुनराम मेघवाल के अलावा गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र भाई पटेल, उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद सहित कुल 27 नेता इस समिति के सदस्य हैं।
सूत्रों के अनुसार घोषणा पत्र के लिए BJP को जनता से करीब पांच लाख सुझाव मिले हैं. बताया जा रहा है कि इसमें पीएम नरेंद्र मोदी गारंटी, 2047 तक विकसित भारत जैसे अहम बिंदुओं पर फोकस रहेगा। यह भी कहा जा रहा है कि बीजेपी का यह घोषणा पत्र मोदी सरकार की नीतियों, उद्देश्यों और भावी कार्यक्रमों का एक व्यापक दस्तावेज होगा।