NTPC share price: NTPC के शेयरों में उछाल, शुरुआती कारोबार में 3 प्रतिशत चढ़ा स्टॉक
NTPC share price: वित् वर्ष 2023-24 अप्रैल जून तिमाही में एनटीपीसी का नेट प्रॉफिट 23 प्रतशित बढ़ गया है। कंपनी के तिमाही नतीजों के बाद इसके शेयर में भी बढ़ोतरी देखने को मिली है। सोमवार के सत्र में कंपनी के स्टॉक 3 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ कारोबार कर रहे थे।
आपको बता दे कि कंपनी के शेयर में 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर पर पहुंच गए है। आज बीएसई पर कंपनी के स्टॉक 3 फीसदी उछल के 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर 216.45 रुपये पर पहुंच गया। वहीं, एनएसई पर कंपनी के शेयर 3 प्रतिशत चढ़कर 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर 216.50 रुपए पर पहुंच गए है।
आज सुबह कंपनी के शेयर 6.20 अंक बढ़कर 216.20 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहा था। सरकारी स्वामित्व वाली बिजली कंपनी एनटीपीसी ने शनिवार को चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही यानी अप्रैल-जून के नतीजे जारी किए थे। इस तिमाही कंपनी का नेट प्रॉफिट 23 प्रतिशत से ज्यादा बढ़ गया है।
अब कंपनी का नेट प्रॉफिट 4,907.13 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। एनटीपीसी ने बीएसई फाइलिंग में कहा कि एक साल पहले की इसी अवधि में कंपनी का नेट प्रॉफिट 3,977.77 करोड़ रुपये था। कंपनी के परिचालन से कुल राजस्व एक साल पहले के जून अवधि में 43,560.72 करोड़ रुपये था।
जो इस साल के पहले तिमाही में थोड़ा कम होकर 43,390.02 करोड़ रुपये हो गया। स्टैंडअलोन के आधार पर वित्त वर्ष 2023-24 के पहले तिमाही में कंपनी का कुल इनकम 39,681 करोड़ रुपये रहा। इस से पहले कंपनी का कुल इनकम 40,726 करोड़ रुपये था।