लोक कलाकारों ने कच्ची घोड़ी नृत्य, कठपुतली, नुक्कड़ नाटक साहित विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की दी प्रस्तुतियां

लोक कलाकारों ने कच्ची घोड़ी नृत्य, कठपुतली, नुक्कड़ नाटक साहित विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की दी प्रस्तुतियां

Mar 30, 2024 - 13:55
 0  11
लोक कलाकारों ने कच्ची घोड़ी नृत्य, कठपुतली, नुक्कड़ नाटक साहित विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की दी प्रस्तुतियां
Follow:

लोक कलाकारों ने कच्ची घोड़ी नृत्य, कठपुतली, नुक्कड़ नाटक साहित विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की दी प्रस्तुतियां

राजस्थान दिवस पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित, लोक कलाकारों ने कच्ची घोड़ी नृत्य, कठपुतली, नुक्कड़ नाटक साहित विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की दी प्रस्तुतियां आगामी लोकसभा चुनावों में अपने मताधिकार का प्रयोग करने की दिलाई शपथ सीकर । राजस्थान दिवस का जिला स्तरीय कार्यक्रम शनिवार को जिला प्रशासन एवं पर्यटन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में राजकीय संग्रहालय में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में राजस्थान दिवस के अवसर पर कच्ची घोड़ी नृत्य, कठपुतली साहित विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के दौरान मूल चंद भारती संस्कृति लोक कला मण्डल विकास संस्थान जयपुर के कलाकरों ने कठपुतली के माध्यम से आगामी लोकसभा चुनावों में अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की। वहीं कलाकारों ने \'\'चालों रें वोट देवण चाला\'\' कच्ची घोड़ी नृत्य, नुक्कड़ नाटक के माध्यम से आमजन को 19 अप्रेल को होने वाले लोकसभा चुनावों में स्वतंत्र, निर्भिक होकर अपना वोट डालकर अच्छी सरकार बनाने की बात कही।इस दौरान सहायक निदेशक पर्यटन अनू शर्मा ने बताया कि राजस्थान दिवस के अवसर पर पर्यटक स्वागत केन्द्र सीकर के द्वारा राजकीय संग्रहालय पर कच्ची घोड़ी नृत्य, कठपुतली, नुक्कड़ नाटक साहित विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी गई। उन्होंने कहा हमें हमारी लोक कला और संस्कृति को जानना चाहिए और कलाकारों की कला को भी आगे लाने के लिए उन्हें अपनी कला प्रदर्शन का मौका देना चाहिए ताकि उन्हें एक अच्छा प्लेटफार्म उपलब्ध हो सके।राजस्थान दिवस के अवसर पर पर्यटन विभाग की और से विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए है।

 कार्यक्रम के दौरान आमजन को कठपुतली, कच्ची घोड़ी व नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से आगामी लोकसभा चुनावों मे अपने मताधिकार का प्रयोग करने का संकल्प दिलाया है। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित सभी आगन्तुकों को 19 अपेल 2024 को सब काम छोड़कर मतदान करने शपथ भी दिलवाई। इस अवसर पर सहायक निदेशक प्रशासनिक सुधार विभाग इंदिरा शर्मा, जिला परियोजना प्रबंधक राजीविका अर्चना मौर्य, सुरेश अग्रवाल, बी.डी. सिंधी, समन्वयक संजय शर्मा सहित विधाश्रम स्कूल के छात्र—छात्राएं उपस्थित रही।