मोदी आज 1000 नमो दीदियों को देंगे ड्रोन; पोखरण में सैन्य अभ्यास 'भारत शक्ति' में करेंगे शिरकत

Mar 11, 2024 - 08:47
 0  17
मोदी आज 1000 नमो दीदियों को देंगे ड्रोन; पोखरण में सैन्य अभ्यास 'भारत शक्ति' में करेंगे शिरकत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सशक्त नारी-विकसित भारत कार्यक्रम में भाग लेंगे। इस दौरान वह कृषि ड्रोन प्रदर्शन भी देखेंगे।

प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) के अनुसार, कार्यक्रम भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (पूसा नई दिल्ली) में आयोजित होगा। इसमें देशभर के 11 अलग-अलग स्थानों से नमो ड्रोन दीदियां हिस्सा लेंगी। कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री 1,000 नमो ड्रोन दीदियों को ड्रोन भी सौंपेंगे।

लखपति दीदियों को सम्मानित करेंगे प्रधानमंत्री लखपति दीदियों को सम्मानित करेंगे, जिन्होंने दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के समर्थन से सफलता हासिल की है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी प्रत्येक जिले में बैंकों की ओर से स्थापित स्थापित बैंक लिंकेज शिविरों के माध्यम से स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) को रियायती ब्याज दर पर लगभग 8,000 करोड़ रुपये के बैंक ऋण भी वितरित करेंगे।

साथ ही प्रधानमंत्री एसएचजी को करीब 2,000 करोड़ रुपये की पूंजीकरण सहायता निधि भी देंगे। बता दें कि नमो ड्रोन दीदी और लखपति दीदी पहल, विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं के बीच आर्थिक सशक्तीकरण और वित्तीय स्वायत्तता को बढ़ावा देने के प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण का अभिन्न अंग हैं। पोखरण में 'भारत शक्ति' अभ्यास का करेंगे अवलोकन प्रधानमंत्री मोदी आज दोपहर में राजस्थान के पोखरण में त्रि-सेवा लाइव फायर और युद्धाभ्यास के रूप में स्वदेशी रक्षा क्षमताओं का एक समन्वित प्रदर्शन 'भारत शक्ति' देखेंगे।

स्वदेशी रूप से विकसित हल्के लड़ाकू विमान तेजस, लाइट यूटिलिटी हेलीकॉप्टर और उन्नत हल्के हेलीकॉप्टर तैनात होंगे। द्वारका एक्सप्रेसवे का करेंगे लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज ही द्वारका एक्सप्रेसवे की लोगों को सौगात देंगे। प्रधानमंत्री के गुरुग्राम (हरियाणा) आगमन की सभी प्रशासनिक तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। इसके लिए द्वारका एक्सप्रेसवे के साथ लगते सेक्टर-84 के मैदान में उद्घाटन समारोह का भव्य आयोजन किया जाएगा।

द्वारका एक्सप्रेसवे के हरियाणा कॉरिडोर के उद्घाटन समारोह में केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, केंद्रीय मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर, केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह, उप मुख्यमंत्री दुष्यंत सिंह चौटाला, प्रदेश प्रभारी बिप्लव कुमार देव, नायब सैनी, मंत्री मूलचंद शर्मा, मंत्री डॉ. बनवारी लाल, मंत्री ओमप्रकाश यादव, सांसद अरविंद शर्मा अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहेंगे।