बाराबंकी से BJP सांसद उपेंद्र सिंह रावत ने लौटाया टिकट, अश्लील वीडियो वायरल

Mar 4, 2024 - 20:30
 0  1.4k
बाराबंकी से BJP सांसद उपेंद्र सिंह रावत ने लौटाया टिकट, अश्लील वीडियो वायरल
Follow:

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी (Barabanki) से बीजेपी सांसद उपेंद्र सिंह रावत (BJP MP Upendra Singh Rawat) ने 2024 का लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024)लड़ने से इनकार कर दिया है।

एक कथित आपत्तिजनक वीडियो वायरल होने के बाद बीजेपी सांसद ने ये फैसला किया। बीजेपी ने उन्हें इसबार भी बाराबंकी से टिकट दिया था. लेकिन रावत ने अपनी दावेदारी वापस ले ली है. उपेंद्र सिंह रावत ने कहा कि जब तक उन्हें क्लीन चिट नहीं मिलती, वो चुनाव नहीं लड़ेंगे. बीजेपी ने शनिवार को 195 कैंडिडेट्स की पहली लिस्ट जारी की थी।

इसमें पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह का नाम था. उपेंद्र सिंह रावत के बाराबंकी से दोबारा टिकट दिया गया था. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक उपेंद्र रावत का आपत्तिनजक वीडियो वायरल हो गया. जिसमें वह एक विदेशी महिला के साथ आपत्तिजनक हालत में दिख रहे हैं।

दिनेश चंद्र रावत ने दर्ज कराई शिकायत अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद सांसद के प्रतिनिधि दिनेश चंद्र रावत ने पुलिस में इसकी शिकायत की. शिकायत में वायरल वीडियो को फेक और एडिटेड बताया गया है. साथ ही मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की गई है। उपेंद्र सिंह रावत ने किया ट्वीट सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर उपेंद्र सिंह रावत ने लिखा- "मेरा एक एडिटेड वीडियो वायरल किया जा रहा है जो DeepFake AI तकनीक द्वारा जेनरेटेड है।

इसकी FIR मैंने दर्ज करा दी है. इसके संदर्भ में मैंने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से निवेदन किया है कि इसकी जाांच करवायी जाए. जब तक मैं निर्दोष साबित नहीं होता, सार्वजनिक जीवन में कोई चुनाव नहीं लड़ूंगा." रावत के इस पोस्ट के बाद माना जा रहा है कि बाराबंकी सीट पर भारतीय जनता पार्टी फिर से उम्मीदवार उतार सकती है।

 पवन सिंह ने भी वापस किया टिकट उपेंद्र सिंह रावत से पहले भोजपुरी स्टार पवन सिंह ने भी बीजेपी को टिकट वापस कर दिया है. बीजेपी ने पवन सिंह को पश्चिम बंगाल की आसनसोल सीट से उम्मीदवार बनाया था. लेकिन भोजपुरी स्टार ने बीजेपी नेतृत्व का आभार जताते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट कर चुनाव नहीं लड़ने की जानकारी दी।

पवन सिंह के गाने बने अड़चन सूत्रों के मुताबिक अगर पवन सिंह आसनसोल से चुनाव लड़ते तो उनके जीतने की पूरी संभावना थी. पार्टी के सर्वे में इस बात की जानकारी सामने आई थी, लेकिन अब पता चला है कि उनके चुनाव नहीं लड़ने की वजह उनके गाए गाने हैं।

महिलाओं पर गाए हैं आपत्तिजनक गाने दरअसल, पवन सिंह ने जो गाने गाए हैं, उसमें महिलाओं और बंगाल को लेकर कई आपत्तिजनक गाने शामिल हैं. ऐसे में विरोधी दल इसे बंगाल की अस्मिता और बंगाली महिलाओं के अपमान से जोड़ रहे थे. और इस पर पार्टी को जवाब देना भारी पड़ जाता।