कासगंज डीएम ने की प्रभारी अधिकारी एवं सहायक प्रभारी अधिकारियों के साथ की बैठक।

Mar 4, 2024 - 20:05
 0  14
कासगंज डीएम ने की प्रभारी अधिकारी एवं सहायक प्रभारी अधिकारियों के साथ की  बैठक।
Follow:

डीएम ने की प्रभारी अधिकारी एवं सहायक प्रभारी अधिकारियों के साथ बैठक स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं व्यवस्थित ढंग से चुनाव सम्पन्न कराने हेतु सभी तैयारियां शीघ्र पूर्ण कर लें-जिलाधिकारी

 कासगंज: जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी सुधा वर्मा ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं व्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराने के लिये जनपद में तैनात समस्त प्रभारी अधिकारी एवं सहायक प्रभारी अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक कर तैयारियों की समीक्षा की। जिलाधिकारी ने प्रभारी अधिकारियों से कहा कि निर्वाचन बहुत ही महत्वपूर्ण प्रक्रिया है। सभी अधिकारी आपस में समन्वय बनाकर टीम भावना के साथ पूरी जिम्मेदारी से कार्य करें। सभी तैयारियां शीघ्र पूर्ण कर लें। पूरी कार्ययोजना को दो-तीन दिन में अंतिम रूप दे दिया जाये। कोई दिक्कत हो तो तुरंत बतायें। कार्य में कोई शिथिलता न बरती जाये। निर्वाचन को व्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराने हेतु मानसिक रूप से तैयार होकर गंभीरता से कार्य करें। कार्यों की निरंतर समीक्षा कर फीडबैक लिया जायेगा। जिलाधिकारी ने कहा कि कम्यूनिकेशन प्लान और रूट चार्ट तैयार रखें। समस्त पोलिंग बूथों पर आने जाने के रास्ते को अवश्य चैक कर लें। सड़कें या संपर्क मार्ग कहीं खराब हों, तो तत्काल उन्हें ठीक करा दें। सड़कों के किनारे घास, झाड़ियों को साफ कराकर, गड्ढों को बन्द करा दें। समस्त पोलिंग बूथों पर विद्युत कनेक्शन, पेयजल, शौचालय, रैम्प, साफ सफाई, चाहरदीवारी सहित सभी मूलभूत सुविधायें उपलब्ध होनी चाहिये। मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिये जिले में मतदाता जागरूकता अभियान निरंतर चलाया जाये। युवाओं, महिलाओं, छात्र छात्राओं, श्रमिकों सहित सभी वोटरों को मतदान दिवस पर वोट डालने के लिये जागरूक किया जाये। आशा, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों और बूथ सखी की बुलावा टीम बनाकर वोटरों को घर घर जाकर मतदान के लिये जागरूक किया जाये।

Sunil Kumar ब्यूरो चीफ ,कासगंज सुराग ब्यूरो