रामेश्वरम ... ना उज्जैन ... इस सीट से लड़ेंगे मोदी लोकसभा चुनाव
Lok Sabha Election: लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा मार्च महीने में कभी भी हो सकती है।
चुनावों की तारीखों की घोषणा की आहट मिलते ही राजनीतिक दलों ने अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा करनी शुरू कर दी है। इस बार का लोकसभा चुनाव मोदी बनाम इंडिया गठबंधन होने वाला है। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किस लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे इसको लेकर लंबे समय से अटकलें लगाई जा रही थी, लेकिन अब पीएम मोदी की सीट को लेकर तस्वीर साफ हो चुकी है।
भाजपा ने 100 उम्मीदवारों के नाम किए फाइनल दरअसल, सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी आज अपने 100 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी करने वाली है। इन सौ नामों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत अन्य दिग्गजों के नाम शामिल हो सकते हैं। भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिमि ने गुरुवार को चार घंटे तक बैठक की जिसमें सीटों के उम्मीदवारों के नामों पर मंथन और चिंतन हुआ है।
तीन बजे रात तक चली बैठक गुरुवार की रात 3 बजे तक चली लगभग चार घंटे की बैठक में केंद्रीय समिति ने 14 राज्य और 4 केंद्रशासित प्रदेशों की लोकसभा सीटों के बारे में मंथन हुआ और हाई प्रोफाइल नेताओं और मंत्रियों के नाम और सीट फाइनल की गई। जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम भी शामिल है। लंबे समय से प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी की सीट को अटकलें लगाई जा रही थी।
कुछ समय पहले माना जा रहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्य प्रदेश में महाकाल की नगरी उज्जैन से सांसदी का चुनाव लड़ेगे। वहीं अयोध्या में राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले जब पीएम मोदी अपने 11 दिन के उपवास के दौरा तमिलनाडु के रामेश्वरम पहुंचे तो दावा किया जाने लगा कि पीएम मोदी इस बार का चुनाव रामेश्वरम से लड़ेगे। पीएम मोदी ने यहां पर रामनाथस्वामी मंदिर में पूजा की, रामायण पाठ में हिस्सा लिया था और धनुषकोडी भी गए थे जहां पर विभीषण पहली बार भगवान श्री राम से मिले थे और उनसे शरण मांगी थी।
लेकिन गुरुवार को हुई केंद्रीय चुनाव समिति की हुई चार घंटे की बैठक के बाद पीएम मोदी किस सीट से चुनाव लड़ेंगे इसको लेकर तस्वीर साफ हो चुकी है केवल लिस्ट में नाम और सीट की घोषणा की औपचारिकता बाकी है। बता दें प्रधानमंत्री लगातार तीसरी बार बाबा विश्वनाथ की नगरी वाराणसी से ही से चुनाव लड़ेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी सीट पर लगातार तीसरा चुनाव होगा। काशी नगरी वाराणसी वो जगह हैं जहां के वोटरों ने नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाकर देश की बांगडोर थमाई थी।
अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार लगातार इस सीट से चुनाव जीत कर बाबा विश्वनाथ के आर्शीवाद से तीसरी बार प्रधानमंत्री बनना चाहते हैं। शाह समेत पीएम मोदी कैबिनेट के मंत्रियों की सीट भी हुई फाइनल पीएम मोदी के अलावा भाजपा की बैठक में कई कैबिनेट मंत्रियों के नाम फाइनल किए गए जिसमें यूपी की राजधानी लखनऊ से राजनाथ सिंह, गांधीनगर से अमित शाह, अमेठी से स्मृति ईरानी, सबलपुर से धर्मेंद्र प्रधान, ग्वालियर से ज्योतिरादित्य सिंधिया, विदिशा से शिवराज सिंह चौहान, पुरी से संबित पात्रा को भाजपा टिकट देकर मैदान में उतार सकती है।