पाकिस्तान इलेक्शन गठबंधन की सरकार बनाने की तैयारी में नवाज शरीफ
पाकिस्तान में चुनाव के बाद नई सरकार के गठन की कोशिश शुरू हो गई है। पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज शरीफ के नेता नवाज शरीफ सरकार बनाने का दावा पेश किया है।
नवाज शरीफ अपने पूर्व सहयोगी पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी, जमीयत उलेमा ए इस्लाम और मुत्तहिदा कौमी मूवमेंट के साथ गठबंधन करके सरकार बनाने का दावा पेश किया है। जियो न्यूज के अनुसार कुल 204 सीटों पर अधिकतर निर्दलीय उम्मीदवार आगे चल रहे हैं। ये अधिकतर उम्मीदवार इमरान खान के समर्थित हैं।
इमरान खान समर्थित 87 उम्मीदवार आगे चल रहे हैं, इसके बाद पीएमएल 60 उम्मीदवारों पर आगे चल रही है, जबकि पीपीपी 45 सीटों पर आगे चल रही है। नवाज शरीफ ने दावा किया है कि पीएमएलएन ने आम चुनाव में जीत दर्ज की है।
लाहौर के मॉडल टाउन में भाषण देते हुए नवाज शरीफ ने कहा कि मैंने शाहबाज शरीफ से कहा है कि फजलुर रहमान, खालिद मकबूल सिद्दीकी और आसिफ अली जरदारी से मुलाकात करें। सरकार बनाने के लिए शाहबाज शरीफ और इशाक दर भी अलग-अलग उम्मीदवारों से मुलाकात करेंगे। नवाज शरीफ ने सभी विजेता निर्दलीय और अन्य दलों की जीत का सम्मान करते हुए सरकार गठन के संकेत दिए हैं।
गौर करने वाली बात है कि पाकिस्तान में किसी भी दल को पूर्ण बहुमत नहीं मिला है। लेकिन बावजूद इसके पहले इमरान खान ने बहुमत का दावा किया था और अब नवाज शरीफ ने सरकार बनाने की बात कही है। वो दूसरे दलों और निर्दलीय विधायकों को अपने साथ लाने की कवायद में जुट गए हैं। रिपोर्ट की मानें तो इमरान खान समर्थित 96 उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है।
वहीं नवाज शरीफ की पार्टी को 66 सीटों पर जीत मिली है। पीपीपी को 51 सीटों पर जीत मिली है। जिस तरह से पाकिस्तान में चुनाव के समय हिंसा हुई और कई तरह के प्रतिबंध लगे उसकी अमेरिका ने निंदा की है। अमेरिका ने कहा कि हम आशा करते हैं कि लोगों ने जो मतदान किया है नतीजे उसी की अपेक्षानुसार आएंगे।