मदर सेवा संस्थान के चबूतरा थिएटर पाठशाला में जापान से आए अतिथियों ने चबूतरा थिएटर के बच्चों के कार्यों की प्रस्तुति

Jan 31, 2024 - 16:58
 0  37
मदर सेवा संस्थान  के चबूतरा थिएटर पाठशाला में जापान से आए अतिथियों ने चबूतरा थिएटर के बच्चों के कार्यों की प्रस्तुति
Follow:

लखनऊ। मदर सेवा संस्थान के चबूतरा थिएटर पाठशाला में जापान से आए अतिथियों ने चबूतरा थिएटर के बच्चों के कार्यों एंव प्रस्तुति

 देखकर बहुत ही प्रभावित हुए। अभिनेता महेश चंद देवा (डायरेक्टर) द्वारा संपादित सोनाली वाल्मीकि और काजल गौतम की प्रथम नाट्य संग्रह बेवकूफ नौकरानी का विमोचन भी किया l इसके साथ ही उन्होंने बच्चों का नाटक ठग ठगे गये को भी देखा l

जापानी भाषा से हिंदी और हिंदी से अंग्रेजी की ट्रांसलेट के लिए हमारे बीच में जापान से ट्रांसलेटर और भारत की ट्रांसलेटर अपूर्वा जी (मेंसूर)से थी जो बच्चों के बीच में सेतु का कार्य किया l चबूतरा थिएटर और उनके कामों को और बच्चों के कार्यो को जापानी हस्त भावो से अभिवादन कर सराहा l

विदेशी पर्यटकों को देखकर बच्चों में भी जोश देखने को मिला। इस मौके पर क्षेत्रीय लोग भी उपस्थित रहे। लखनऊ से अशोक कुमार कनौजिया हटा के देखो