कासगंज मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत जिले में 195 नवविवाहित जोड़े दाम्पत्य सूत्र में बंधे।

Jan 31, 2024 - 07:12
 0  44
कासगंज मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत जिले में 195 नवविवाहित जोड़े दाम्पत्य सूत्र में बंधे।
Follow:

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत जिले में 195 नवविवाहित जोड़े दाम्पत्य सूत्र में बंधे। आज ब्लाक परिसर कासगंज, सहावर और सिढ़पुरा में सम्पन्न हुआ सामूहिक विवाह कार्यक्रम। जनप्रतिनिधियों एवं मुख्य विकास अधिकारी ने ब्लाक कासगंज में आयोजित कार्यक्रम में नवविवाहित जोड़ों को दिया आशीर्वाद। कासगंज: मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत मंगलवार को जनपद के समस्त विकास खण्ड परिसर, में जनपद के नगरीय व ग्रामीण क्षेत्रों के चयनित 195 जोड़ों का पूर्ण भव्यता के साथ सामूहिक विवाह कराया गया। दाम्पत्य सूत्र में बंधे नवविवाहित जोड़ों ने एक दूसरे का हाथ थाम कर गृहस्थ जीवन में प्रवेश किया। विधायक सदर देवेन्द्र सिंह राजपूत, ब्लाक प्रमुख कासगंज यशवीर सिंह, मुख्य विकास अधिकारी सचिन व अन्य जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों एवं अधिकारियों ने नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद देकर उनके सफल वैवाहिक जीवन की कामना की। शासन के अति महत्वांकाक्षी योजना मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत आज विकासखंड कासगंज परिसर मे 35 विकास खण्ड सोरों में 32 नगर पालिका कासगंज में 02 नगर पालिका सोरों में 05 कुल 74 जोड़ो का विवाह कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। विकास खण्ड सिढ़पुरा के बृज फार्म हाउस में विकास खण्ड पटियाली के 13 गजंडुण्डवारा के 15 सिढ़पुरा के 22 नगर पालिका गंजडुण्डवारा के 06 नगर पंचायत पटियाली के 02 कुल 58 जोड़ो को विवाह सम्पन्न हुआ। विकास खण्ड सहावर के लौंग लखन मैरिज होम, रानी अवन्तीबाई नगर, मोहनपुरा रोड सहावर में विकास खण्ड सहावर के 29 विकास खण्ड अमांपुर के 32 न0 पंचा0 अमांपुर 01 न0 पंचा0 सहावर 01 कुल 63 जोड़ो का विवाह कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

Sunil Kumar ब्यूरो चीफ ,कासगंज सुराग ब्यूरो