PM Modi Shares Ram Bhajan: गायक हरिहरन का 'तुम्हे पुकारा श्री राम जी

Jan 9, 2024 - 09:35
 0  124
PM Modi Shares Ram Bhajan: गायक हरिहरन का 'तुम्हे पुकारा श्री राम जी
Follow:

PM Modi Shared Ram Bhajan: अयोध्या में बनकर तैयार हो रहे भव्य राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को होनी है।

अब कुछ ही दिन बचे है जब राम लाला अपने घर वापस विराजेंगे. इसकी तैयारियां जोरों शोरों से चल रही हैं। भक्तों में उत्साह बढ़ता जा रहा है।

भगवान जय श्री राम के गाने हर तरफ सुनाई दे रहे हैं. वहीं दूसरी ओर पीएम मोदी लगातार भगवन राम से जुड़े भजन को सोशल मीडिया पर साझा कर रहे हैं। इस बीच दिग्गज सिंगर हरिहरन का राम भजन भी पीएम मोदी ने साझा किया है।

 पीएम ने सोशल मीडिया पर वीडियो साझा करते हुए लिखा,'हरिहरन जी के अद्भुत सुरों से सजा ये राम भजन हर किसी को प्रभु श्री राम की भक्ति में लीन कर देने वाला है. आप भी इस मनोहारी भजन का जरूर आनंद उठाएं।