अखिलेश कन्नौज तो डिंपल मैनपुरी से. सपा के संभावित उम्मीदवारों की लिस्ट में कांग्रेस भी शामिल

Jan 5, 2024 - 09:57
 0  366
अखिलेश कन्नौज तो डिंपल मैनपुरी से. सपा के संभावित उम्मीदवारों की लिस्ट में कांग्रेस भी शामिल
Follow:

Lok Sabha Election 2024 India Alliance Seat Sharing Formula In UP : देश में इस साल होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर एनडीए और इंडिया गठबंधन ने अपनी-अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं।

 इस चुनाव में दोनों गठबंधनों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा। इससे पहले इंडिया गठबंधन की सहयोगी पार्टियों में सीटों का बंटवारा हो रहा है। इस बीच उत्तर प्रदेश से एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि विपक्षी दलों में सीट शेयरिंग का फॉर्मूला तय हो गया है कि किस सीट से कौन उम्मीदवार चुनाव लड़ेगा।

दिल्ली में पिछले दिनों इंडिया गठबंधन की हुई चौथी बैठक में तय हुआ था कि जनवरी में सीटों का बंटवारा होगा। साथ ही यह भी बात सामने आई थी कि जिस राज्य में जो पार्टी मजबूत होगी, वही सीट शेयरिंग के लिए आगे आएगी। इंडिया गठबंधन के तहत कांग्रेस, सपा और आरएलडी उत्तर प्रदेश में अपने उम्मीदवारों को उतारेगी।

इन तीनों पार्टियों के बीच लोकसभा सीटों का बंटवारा होना है, इसे लेकर मंथन जारी है। इसे लेकर सपा के संभावित प्रत्याशियों के नाम भी सामने आ रहे हैं। ये हो सकते हैं सपा के उम्मीदवार मीडिया में चर्चा है कि सपा के संभावित उम्मीदवारों की लिस्ट में अखिलेश यादव, शिवपाल यादव, डिपंल यादव के नाम शामिल हैं। इसके तहत सपा प्रमुख अखिलेश यादव कन्नौज और शिवपाल आजमगढ़ से लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं, जबकि सांसद डिंपल यादव अपनी वर्तमान सीट मैनपुरी से मैदान में उतर सकती हैं।

वहीं, सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव राय और प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल भी क्रमश: घोसी और फतेहपुर से चुनावी ताल ठोंक सकते हैं। हालांकि, ये कयासों के आधार पर कहा जा रहा है, अभी तक इसे लेकर सपा के किसी ने कोई बयान जारी नहीं किया है। फिरोजाबाद से अक्षय यादव तो बदायूं से धर्मेंद्र यादव ठोकेंगे ताल समाजवादी पार्टी के संभावित उम्मीदवारों की लिस्ट में और भी नेता के नाम शामिल हैं।

 धर्मेंद्र यादव बदायूं से और अक्षय यादव फिरोजाबाद लोकसभा सीट से चुनाव लड़ सकते हैं तो वहीं डॉ. नवल किशोर शाक्य को फर्रुखाबाद से और लालजी वर्मा को अंबेडकरनगर से मैदान में उतारा जा सकता है। सपा की ओर से अवधेश प्रसाद को फैजाबाद से, इंद्रजीत को कौशांबी से और अन्नू टंडन को उन्नाव लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाए जाने की तैयारी चल रही है। साथ ही रमाशंकर विद्यार्थी को सुलेमपुर, एसटी हसन को मुरादाबाद, काजल निषाद को गोरखपुर, राम प्रताप चौधरी को बस्ती और अफजाल अंसारी को गाजीपुर लोकसभा सीट से उतारा जा सकता है।

कांग्रेस भी उतारेगी उम्मीदवार - समाजवादी पार्टी के सूत्रों से खबर आ रही है कि इंडिया गठबंधन की सहयोगी पार्टियां मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ेंगी। लखनऊ सीट कांग्रेस के खाते में जा सकती है। कांग्रेस की ओर से रविदास मल्होत्रा को लखनऊ लोकसभा सीट से उतारा जा सकता है।

साथ ही कांग्रेस की ओर से राज बब्बर भी यूपी से लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं। हालांकि, सपा की ओर से अभी तक उम्मीदवारों के नामों की घोषणा नहीं की गई है। बताया जा रहा है कि सपा ने बहुत पहले ही संभावित उम्मीदवारों की लिस्ट तैयार कर ली है, अब बस सहयोगी पार्टियों के साथ चर्चा चल रही है।