अमित शाह की बड़ी घोषणा: चिकित्सीय लापरवाही से मौत पर डॉक्टर दोषी नहीं होंगे

अमित शाह की बड़ी घोषणा: चिकित्सीय लापरवाही से मौत पर डॉक्टर दोषी नहीं होंगे

Dec 20, 2023 - 18:30
Dec 20, 2023 - 18:35
 0  551
अमित शाह की बड़ी घोषणा: चिकित्सीय लापरवाही से मौत पर डॉक्टर दोषी नहीं होंगे
Doctor not guilty on death
Follow:

लोकसभा में विधेयकों पर चर्चा के दौरान, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिया महत्वपूर्ण बयान। उन्होंने कहा कि चिकित्सीय लापरवाही से हुई मरीज की मौत में डॉक्टर दोषी नहीं होंगे। इससे पहले ऐसे मामलों में डॉक्टरों के खिलाफ मामले दर्ज होते थे।

IMA ने दिया था प्रस्ताव

शाह ने बताया कि इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने की गई मांग को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है। IMA ने पुरानी मांग की थी कि मरीज की मौत पर डॉक्टरों के खिलाफ मुकदमा न दर्ज किया जाए।

तीनों विधेयक निचले सदन से पारित

भारतीय न्याय संहिता विधेयक, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता विधेयक, और भारतीय साक्ष्य विधेयक - लोकसभा से पारित हो गए हैं। इन विधेयकों का मकसद लोगों को औपनिवेशिक मानसिकता और उसके प्रतीकों से मुक्त करना है।

ये भी पड़े: भारतीय संसद के निचले सदन ने IPC, CrPc, साक्ष्य अधिनियम की जगह लेने वाले 3 आपराधिक कानून विधेयक पारित किए

ये भी पड़े: लोकसभा ने विपक्षी सांसदों की अनुपस्थिति में पारित किए नए आपराधिक कानून: 3 विधेयक पारित

विपक्षी सांसदों की अनुपस्थिति के बीच ये विधेयक पारित होने पर सवाल उठ रहे हैं। यह बदलाव भारतीय दंड संहिता, आपराधिक प्रक्रिया संहिता, और भारतीय साक्ष्य अधिनियम को अंग्रेजों के जमाने के कानूनों की जगह लेने का प्रस्ताव है।