मण्डलायुक्त/रोल प्रेक्षक रविन्द्र की अध्यक्षता में राजनैतिक दलों, संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक सम्पन्न
मण्डलायुक्त/रोल प्रेक्षक रविन्द्र की अध्यक्षता में राजनैतिक दलों, संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक सम्पन्न
एटा। अर्हता तिथि 01.01.2024 के आधार पर 18 वर्ष की आयु पूर्ण चुके सभी पात्रों का नाम मतदाता सूची में अनिवार्य रूप से सम्मिलित कराएं
राजनैतिक दल विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम में करें सहयोग, विशेष अभियान दिवस के आयोजन से पूर्व ग्रामीण, निकाय क्षेत्रों में कराए जाए मुनादी जनपद में 1272159 गत अंतिम प्रकाशन के दौरान मतदाता हैं, तो वहीं 1137 मतदान केन्द्र, 1528 बूथ हैं।
विगत 27 अक्टूबर से शुरू हुए मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम के उपरान्त अभी तक 21228 फार्म-6, 9589 फार्म-7, 3798 फार्म-8 सहित कुल 34615 फार्म प्राप्त हुए हैं। इस अवसर पर जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह, एएसपी क्राइम वी0के0 पाण्डेय, सीडीओ डा0 एके बाजपेयी, एडीएम प्रशासन आलोक कुमार, एडीएम वित एवं राजस्व आयुष चौधरी, निर्वाचन कार्यालय प्रभारी एएसडीएम वेद प्रिय आर्य, समस्त ईआरओ, समस्त एईआरओ, एडीईओ राजेन्द्र भारती, भाजपा महामंत्री सुशील गुप्ता, प्रदीप गुप्ता भामाशाह, आशीष राजपूत, सपा जिलाध्यक्ष परवेज जुबैरी, कांग्रेस जिलाध्यक्ष गंगा सहाय सहित अन्य पार्टी पदाधिकारी, निर्वाचन कार्यालय के कर्मचारीगण आदि मौजूद रहे।