Team India's Semi-Final Record: 8वीं बार वर्ल्ड कप सेमीफाइनल खेलेगी टीम इंडिया, जानें अबतक सेमीफाइनल सफर
 
                                WC 2023 Semi-Final: टीम इंडिया वर्ल्ड कप 2023 के पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से टकराएगी।
यह मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 15 नवंबर को दोपहर 2 बजे खेला जाएगा. यह 8वीं बार होगा जब टीम इंडिया वर्ल्ड कप सेमीफाइनल खेल रही होगी। 13 वर्ल्ड कप में 8 बार सेमीफाइनल खेलना वाकई एक बड़ी उपलब्धि है।
हालांकि बीते वर्ल्ड कप सेमीफाइनल मुकाबलों में टीम इंडिया की सफलता का प्रतिशत कम रहा है। पिछले 7 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में टीम इंडिया महज 3 मुकाबले जीत पाई है और 4 मैचों में उसे हारकर बाहर होना पड़ा है. यानी जीत का प्रतिशत 43 ही है। 1983 का सेमीफाइनल: भारतीय टीम ने पहला वर्ल्ड कप फाइनल 1983 में खेला।
मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ ही यह मुकाबला था। इस मुकाबले में पहले भारतीय गेंदबाजों ने इंग्लैंड को महज 213 पर ऑलआउट कर दिया और फिर 4 विकेट खोते हुए लक्ष्य आसानी से हासिल कर लिया। 'प्लेयर ऑफ दी मैच' लाला अमरनाथ रहे थे. उन्होंने 27 रन खर्च कर दो विकेट झटके थे और बाद में 46 रन की पारी भी खेली थी। 1987 का सेमीफाइनल।
भारतीय टीम ने लगातार दूसरी बार वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में जगह बनाई. इस बार भी उसका सामना इंग्लैंड से हुआ। इस बार भारत मेजबान था. सेमीफाइनल मुकाबला मुंबई के वानखेड़े में ही खेला जा रहा था. इंग्लैंड ने यहां पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 254 रन बनाए, जवाब में भारतीय टीम 219 पर ही ढेर हो गई।
1996 का सेमीफाइनल: यह मुकाबला भी भारतीय मैदान पर खेला गया और टीम इंडिया को यहां भी हार झेलनी पड़ी। श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट खोकर 251 रन जड़े और बाद में भारतीय टीम ने 34.1 ओवर में ही 120 रन के कुल योग पर 8 विकेट गंवा दिए। जैसे ही आठवां विकेट गिरा तो ईडन गार्डन्स में मौजूद भारतीय फैंस गुस्सा हो गए और उत्पात मचाने लगे।
हालत यह थी कि इसके बाद मैच की एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी और मैच का नतीजा श्रीलंका के पक्ष में दे दिया गया। 2003 का सेमीफाइनल: दक्षिण अफ्रीका में खेले गए वर्ल्ड कप 2003 में भारत का सेमीफाइनल मुकाबला केन्या से हुआ। इस मैच में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट के नुकसान पर 270 रन बनाए और बाद में केन्या को 179 पर ढेर कर दिया।
2011 का सेमीफाइनल: यह मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच था। मोहाली में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सचिन तेंदुलकर के 85 रन की बदौलत 260 रन बनाए. जवाब में पाकिस्तान की टीम 231 रन ही बना सकी। 2015 का सेमीफाइनल: सिडनी में मेजबान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में भारत को 95 रन से करारी हार मिली थी।
यहां कंगारू टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 328 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. इसके बाद भारतीय टीम 47वें ओवर में 233 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। 2019 का सेमीफाइनल: वर्ल्ड कप 2019 के सेमीफाइनल ने न्यूजीलैंड ने भारत को पटखनी दी थी. तब कीवी टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत को महज 240 रन का लक्ष्य दिया था. लेकिन टीम इंडिया यहां 221 रन पर ही ढेर हो गई थी।
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 







 
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                             
                                             
                                             
                                             
                                            