महादेव एप मालिक की संपत्ति होगी कुर्क, और 18 लोगों पर गैंगस्टर के तहत केस दर्ज

Nov 12, 2023 - 11:26
 0  15
महादेव एप मालिक की संपत्ति होगी कुर्क, और 18 लोगों पर गैंगस्टर के तहत केस दर्ज
Follow:

नोयडा । प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कार्रवाई के बाद महादेव गेमिंग एप फिर से चर्चा में आ गया।

शनिवार को इस मामले में नोएडा कमिश्नरेट पुलिस ने एप के मालिक समेत 18 लोगों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत केस दर्ज कर छानबीन शुरू की है। पुलिस ने एप के मालिक सौरभ और नोएडा फ्रेंचाइजी तरुण की प्रापर्टी की जांच शुरू कर दी है। जांच पूरी होने के बाद आरोपियों की संपत्ति कुर्क होगी।

 नोएडा सेक्टर-108 स्थित कोठी में एप से ठगी की जा रही था। नोएडा सेक्टर-39 पुलिस ने इसी साल फरवरी में इसका खुलासा किया था। इस मामले में 16 आरोपी गिरफ्तार हुए थे। जबकि जांच में दो और आरोपियों के नाम सामने आए थे। जांच के दौरान ही नोएडा पुलिस ने केंद्र सरकार से इस एप को प्रतिबंधित करने के लिए पत्र लिखा था।

 पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सेक्टर-108 से झांसी निवासी तरुण लखेड़ा, राहुल, अभिषेक प्रजापति, आकाश साहू, हिमांशु, अनुराग वर्मा, विवेक, दीपक कुमार, विशाल शर्मा, रावत , दिव्य प्रकाश, हर्षित चौरसिया, अक्षय तिवारी, नीरज गुप्ता, आकाश जोगी और दीपक को गिरफ्तार किया था। पूछताछ में आरोपियों के डेढ़ माह से सट्टेबाजी का रैकेट चलाने की बात सामने आई थी। गिरोह के दूसरे आरोपी जो पुलिस के हत्थे नहीं चढ़े थे उनकी लोकेशन दुबई, बांग्लादेश, थाईलैंड समेत 11 देशों में अलग-अलग मिली थीं।

एडीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि महादेव एप के संचालक सौरभ व एक अन्य नाम भी सामने आया है। इस एंगल पर भी जांच की जा रही है। 18 आरोपी जो गिरफ्तार हुए हैं जिनके खिलाफ चार्जशीट दाखिल की जा चुकी है। इन आरोपियों पर ही गैंगस्टर एक्ट लगाया गया है। दुबई से सौरभ चला रहा रैकेट, नोएडा का सरगना है तरूण पुलिस की पूछताछ में सामने आया कि सौरभ दुबई से एप का संचालन करता था। सट्टेबाजी के रैकेट चलवाने के लिए अलग-अलग शहरों के लिए फ्रेंचाइजी बांटता था।

नोएडा में इसका सरगना तरुण था। ठिकाने के तौर पर सेक्टर-108 में कोठी किराए पर ली। यहीं पूरा सेटअप तैयार किया। महादेव एप पर आने वाली बोलियों के डेटा को यहां एप की लॉग इन आईडी से संभाला जा रहा था। जांच में सामने आया कि नोएडा से चल रहे इस रैकेट ने डेढ़ महीने में 400 करोड़ रुपये का ट्रांजेक्शन किया गया है।

 विधानसभा चुनाव में भी एप के माध्यम से ट्रांजेक्शन आया सामने बताया जा रहा है कि ईडी ने कुछ दिनों पहले महादेव एप के प्रमोटरों द्वारा छत्तीसगढ़ में चुनाव में खपाने के लिए लेकर जा रहे बड़ी मात्रा में नकदी पकड़ी थी। इस मामले में कैश कूरियर का एक एजेंट भी पकड़ा गया था।