Crime news पत्नी को मारकर गडढे में फेंका, दो साल बाद पुलिस को कंकाल मिला

Oct 30, 2023 - 07:52
 0  41
Crime news पत्नी को मारकर गडढे में फेंका, दो साल बाद पुलिस को कंकाल मिला
Follow:

राजस्थान के सीकर जिले से दिल को दहला देने वाली खबर सामने आई है. यहां एक पति ने करीब पौने दो साल पहले अपनी पत्नी की हत्या कर उसके शव को एक गड्डे में फेंक दिया ।

उसके बाद उसने पहले पत्नी की गुमशुदगी और बाद में अपहरण का केस दर्ज कराया था। शातिर कातिल पति बीते पौने दो साल से पुलिस को बेवकूफ बनाता रहा. हैरानी की बात यह है कि इस दंपति ने लव मैरिज की थी। मामले का खुलासा होने के बाद पुलिस ने कातिल पति को गिरफ्तार कर लिया है।

 हत्या का हैरान कर देने वाला यह मामला सीकर शहर के उद्योग नगर थाना इलाके से जुड़ा हुआ है। उद्योग नगर थानाधिकारी सुरेन्द्र सिंह देगड़ा ने बताया कि सीकर की रहने वाली सुनयना तिवाड़ी (26) फरवरी 2022 में गायब हो गई थी। इस संबंध में उसके पति जीवणराम जाखड़ (45) ने 8 दिसंबर 2022 को गुमशुदगी दर्ज कराई थी. उसने बताया कि उसकी पत्नी सुनयना तिवाड़ी 12 फरवरी 2022 से लापता है। उसे काफी तलाशा लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा है।

 उसके बाद उसने पांच जून 2023 को फिर एक रिपोर्ट दी। उसमें बताया कि उसकी पत्नी को कोई भगा ले गया है. इस पर पुलिस ने सुनयना की तलाश शुरू की. लेकिन फिर भी उसका कुछ पता नहीं चल पाया। पुलिस और परिजनों के सामने मासूम बना रहा आरोपी इस बीच जीवणराम मासूम बनकर लगातार पुलिस से उसके बारे पूछताछ करता रहता था।

 वहीं उसकी मासूमियत देखकर परिजनों को भी उस पर शक नहीं हुआ। पुलिस ने अगस्त 2023 के बाद इस मामले की नए सिरे से जांच शुरू की. जीवणराम के परिचितों और अन्य लोगों से पूछताछ की तो पुलिस के शक की सुई उस पर जाकर अटक गई. इस पर पुलिस ने जीवणराम से सख्ती से पूछताछ की. उसमें वह टूट गया और उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। जनवरी 2013 में आरोपी ने सुनयना से लव मैरिज की थी जीवणराम ने पुलिस को बताया कि उसने 12 फरवरी 2022 को ही सुनयना की हत्या कर दी थी।

उसे उसके चरित्र पर शक था. सुनयना ब्यूटी पार्लर चलाती थी. उसकी वर्ष 2012 में सीकर में जीवणराम से मुलाकात हुई थी । फिर दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चला. उसके बाद जनवरी 2013 में दोनों ने कोर्ट मैरिज कर ली. जबकि जीवणराम पहले से ही शादीशुदा था. उसके पहली पत्नी से तीन बच्चे भी हैं। सुनयना से भी उसके दो बच्चे हैं। शव को बाइक पर सीकर से नवलगढ़ ले गया जीवणराम बीए पास है और किसी दंत चिकित्सक के पास काम करता है।

 जीवणराम ने पत्नी सुनयना की हत्या के बाद उसके शव को बोरी में डाला । उसके बाद शव की बोरी को बाइक के पीछे बांधकर रात के अंधेरे में सीकर से नवलगढ़ ले गया. शव को नवलगढ़ से आगे सुनसान इलाके में गहरे गड्डे में फेंककर आ गया। सुनसान इलाका होने के कारण न तो किसी को पता चला और न ही शव के सड़ने गलने पर बदबू फैलने का पता चला।

 पुलिस ने 27 अक्टूबर को सुनयना का कंकाल बरामद किया पुलिस जीवणराम के जुर्म कबूल करने के बाद उसकी निशानदेही पर 27 अक्टूबर को वहां पहुंची. वहां पुलिस को सुनयना के शव का कंकाल मिल गया. इस पर पुलिस ने मौके पर मेडिकल बोर्ड बुलाकर उसका पोस्टमार्टम करवाया. फिर आरोपी को कोर्ट में पेश कर तीन दिन के रिमांड पर लिया है. बहरहाल पुलिस आरोपी पति से और पूछताछ करने में जुटी है।