उत्तर प्रदेश के इस कॉलेज में शिक्षकों की तैनाती पर हो रहा बड़ा फर्जीवाड़ा

Oct 25, 2023 - 20:20
 0  23
उत्तर प्रदेश के इस कॉलेज में शिक्षकों की तैनाती पर हो रहा बड़ा फर्जीवाड़ा
Follow:

अमरोहा। राशिदा बेगम मुस्लिम महाविद्यालय में 10 शिक्षकों की फर्जी तैनाती का मामला सामने आया है।

आरोप है कि महाविद्यालय के रिकार्ड में तैनात एक शिक्षक केरल में रेलवे की नौकरी करता है जबकि दूसरा रामपुर में सरकारी शिक्षक है। महाविद्यालय में तैनात रहे नगर के डॉ. सैय्यद अशहर तौसीफ ने मुख्यमंत्री और रुहेलखंड विश्वविद्यालय बरेली के रजिस्ट्रार से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। नगर के मुहल्ला त्रिपोलिया के कमाल फारूकी राशिदा बेगम मुस्लिम महाविद्यालय के अध्यक्ष हैं।

फर्जी शपथपत्र प्रस्तुत कर अनुमोदन प्राप्त करने का आरोप डॉ. तौसीफ का आरोप है कि महाविद्यालय के अध्यक्ष ने राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद(एनसीटीई) के मानकों के पूरा करने के लिए रुहेलखखंड विश्वविद्यालय बरेली के कुल सचिव के समक्ष फर्जी शपथपत्र प्रस्तुत कर शिक्षकों की तैनाती का अनुमोदन प्राप्त कर लिया है।

इसमें 10 शिक्षक ऐसे हैं, जिनकी महाविद्यालय में तैनाती ही नहीं है, नगर के मुहल्ला कटकुई निवासी समी उर रहमान खान सूरी को महाविद्यालय में तैनात दिखा रखा है, जबकि वह रामपुर के सहायता प्राप्त विद्या मंदिर इंटर कालेज में अध्यापक हैं। नौगावां थाना क्षेत्र के गांव दाउद सराय निवासी कृष्ण अवतार की तैनाती महाविद्यालय में प्रवक्ता के पद पर दर्शा रखी है।

जबकि वह पांच साल से के राशिदा बेगम मुस्लिम महाविद्यालय के अध्यक्ष कमाल फारूकी से जागरण ने इस बारे में बात की। उनका सिर्फ इतना कहना था कि सभी आरोप निराधार हैं। इसका जवाब वह अधिकारियों के मांगने पर लिखित रूप से उपलब्ध करा सकते हैं। शिक्षकों का ये हैं कहना रामपुर के इंटर कालेज में सरकारी शिक्षक डा. समी उर रहमान खान सूरी ने बताया कि अक्टूबर 2020 से रामपुर के सहायता प्राप्त इंटर कालेज में शिक्षक हूं।

मैंने राशिदा बेगम मुस्लिम महाविद्यालय के चेयरमैन को शपथ पत्र नहीं दिया है। वहीं केरल में रेलवे विभाग में तैनात कृष्ण अवतार की बहन ने बताया कि भैया महाविद्यालय में नहीं, बल्कि चार-पांच साल से केरल में रेलवे में नौकरी करते हैं। वहीं मुहल्ला कोट निवासी अलका वार्ष्णेय ने बताया कि मैने कभी महाविद्यालय में ज्वाइन नहीं किया है और न ही पढ़ाया है। मैं तो जोया के अब्दुल रज्जाकक डिग्री कालेज में पढ़ाती हूं।

 इनकी तैनाती संदिग्घ डा. अब्दुल मन्नान बाबर और तबस्सुम जहां (गांव चांदपुर,मुरादाबाद), राजकुमार(गांव फतेहपुर मझरा जीवाई, चौधरपुर)डा. समी उर रहमान खान सूरी(मुहल्ला कटकुई) कृष्ण अवतार(गांव दाऊद सराय अमरोहा)अलका वार्ष्णेय(मुहल्ला कोट, अमरोहा), त्रेता देवी(गांव ढौरेला, धनौरा)अकील अहमद(गांव चांदपुर, मुरादाबाद)वंदना यादव और फूल सवा (मिनी बाईपास रोड, बरेली) -महाविद्यालय में फर्जी शिक्षकों की तैनाती कर रखी है तो यह गंभीर मामला है। पूरे मामले की जांच कराकर आरोपितों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।- अजय कृष्ण यादव, रजिस्ट्रार रुहेलखंड विश्वविद्यालय