UP पत्नी-बच्चे बस अड्डे पर करते रहे इंतजार, पति की हादसे में चली गई जान

Oct 25, 2023 - 09:10
 0  24
UP पत्नी-बच्चे बस अड्डे पर करते रहे इंतजार, पति की हादसे में चली गई जान
Follow:

बुलंदशहर। पत्नी बच्चों के साथ नोएडा शिफ्ट होने के लिए बाइक से निकले युवक की सिकंदराबाद थाना क्षेत्र में हाईवे पर सड़क हादसे में मौत हो गई।

 हादसे से पूर्व उसने पत्नी और बच्चों को भूड़ चौराहे से बस में नोएडा के लिए बैठा दिया, जो उसका अड्डे पर इंतजार करते रहे। पुलिस द्वारा सूचना दिए जाने पर मृतक की पत्नी को हादसे के बारे में जानकारी हुई। नगर कोतवाली क्षेत्र की इंदिरा कालोनी निवासी जुबेर (31) नोएडा के सूरजपुर स्थित एक कंपनी में नौकरी करता था।

वह अब पत्नी और बच्चों को भी नोएडा में ही अपने साथ शिफ्ट कर रहा था। इसी के चलते सोमवार देर शाम वह अपनी पत्नी सायरा और तीन बच्चों को घरेलू सामान लेकर नोएडा के लिए घर से निकला। पत्नी और बच्चों को सामान के साथ भूड़ चौराहे से बस में बैठा दिया और बस स्टैंड पर मिलने की बात कही।

इसके बाद वह खुद बाइक से नोएडा निकल गया। जब वह सिकंदराबाद गाजियाबाद हाईवे स्थित जोखाबाद के निकट पहुंचा तो अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी। आरोपी वाहन चालक बाइक सवार को रौंदकर मौके से वाहन लेकर फरार हो गया। राहगीरों ने घायल जुबैर को पुलिस की मदद से अस्पताल पहुंचाया। वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

 पुलिस ने उसकी जेब से मिले कागजातों के आधार पर उसकी शिनाख्त की। साथ ही उसके मोबाइल फोन से परिचितों व करीबियों के नंबर निकाल कर हादसे की सूचना दी। वहीं, उसकी पत्नी सायरा बच्चों के साथ नोएडा में अड्डे पर उसका इंतजार करती रही। देर रात फोन आने पर उसे हादसे की जानकारी हुई। जिसके बाद वह वापस बुलंदशहर लौट आई।