कोचिंग स्टूडेंट के प्यार टीचर विदेश जाने की फिराक में पति का मर्डर

Oct 22, 2023 - 08:08
 0  347
कोचिंग स्टूडेंट के प्यार टीचर विदेश जाने की फिराक में पति का मर्डर
Follow:

राजस्थान के हनुमानगढ़ में एक महिला को कोचिंग स्टूडेंट से प्यार हो गया. इसके बाद महिला ने अपने पति को रास्ते से हटाने की साजिश रच डाली।

उसने पति को दूध में नींद की गोलियां दे दीं। इसके बाद प्रेमी और उसके दोस्त को बुलाकर हत्या कर दी. पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का कहना है कि महिला ने पति की हत्या के लिए प्रेमी के दोस्त को 50 हजार रुपये की सुपारी भी थी।

 सीआई वेदपाल ने बताया कि पुलिस की पूछताछ में सामने आया है कि मृतक की पत्नी शिल्पा खेमका को कोचिंग स्टूडेंट मोहम्मद शकील से प्यार हो गया था। शकील कोचिंग सेंटर हनुमानगढ़ टाउन में विदेश जाने के लिए तैयारी कर रहा था. इसी कोचिंग सेंटर में शिल्पा रिसेप्शन पर ड्यूटी किया करती थी. इसी दौरान दोनों के बीच जान पहचान हो गई। इसके बाद शकील और शिल्पा का कैफे में मिलना जुलना शुरू हो गया और दोनों के बीच संबंध बन गए।

प्रेमी और अन्य के साथ मिलकर महिला ने रची साजिश शिल्पा ने कोचिंग स्टूडेंट और उसके एक अन्य दोस्त के साथ मिलकर पति की हत्या की साजिश रची। शिल्पा और उसके प्रेमी की नजर मृतक सुनील खेमका की प्रॉपर्टी और नकद पूंजी पर थी. शिल्पा भी प्रेमी के साथ विदेश भाग जाने की प्लानिंग में थी। पुलिस का कहना है कि शिल्पा अपने प्रेमी के साथ मिलकर काफी समय से अपने पति की हत्या की साजिश रच रही थी।

 एक बार पहले भी पूरी प्लानिंग के साथ हत्या का प्रयास किया था, लेकिन सफल नहीं हो पाए थे। 50 हजार में दी थी पति के मर्डर की सुपारी शिल्पा ने पहले पति सुनील खेमका को दूध में नींद को गोलियां दे दीं. जब सुनील सो गया तो शिल्पा ने अपने प्रेमी को बुला लिया. शिल्पा ने पति की हत्या के लिए प्रेमी के दोस्त को 50 हजार रुपये की सुपारी दे रखी थी।

शिल्पा के प्रेमी के साथ सुपारी लेने वाला भी आ गया। शिल्पा, उसके प्रेमी ने पहले सुनील का तकिए से मुंह दबाया, इसके बाद सुपारी लेने वाले ने चाकू के वार कर हत्या कर दी. मामले को सुसाइड का रूप देने के लिए सुनील के गले में चुन्नी का फंदा लगाकर लटका दिया. इस मामले की जांच-पड़ताल के बाद पुलिस ने शिल्पा, उसके प्रेमी और सुपारी लेने वाले को अरेस्ट कर लिया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है।