दिल्ली के जहाँगीर पुरी में चला बुलडोजर

Oct 10, 2023 - 08:47
 0  10
दिल्ली के जहाँगीर पुरी में चला बुलडोजर
Follow:

दिल्ली के जहांगीरपुरी में बुलडोजर ऐक्शन हुआ है। दिल्ली नगर निगम के सिविल लाइन जोन ने सोमवार को जहांगीरपुरी में अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दो संपत्तियों को ध्वस्त कर दिया।

 निगम प्रशासन के अनुसार कानूनी मामले का संज्ञान लेते हुए इन संपत्तियों पर कार्रवाई की गई है। इन संपत्तियों को अवैध रूप से दुकानों और गोडाउन के तौर पर इस्तेमाल किया जा रहा था। जिसके उपयोग के लिए निगम से भवन निर्माण से जुड़े नक्शे की स्वीकृति नहीं प्राप्त की गई थी। निगम ने नियमों के मद्देनजर यह कार्रवाई की है।

 भवन निर्माण के नक्शे को पास कराना होता है अनिवार्य निगम के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि निगम के भवन निर्माण विभाग के समक्ष दिल्ली में किसी भी इमारत को बनाते समय उसके नक्शे को पास कराना अनिवार्य होता है। इसके मद्देनजर नियम अनुसार जो भी नक्शे को मंजूरी प्राप्त होती है। उसी के अनुरूप भवन का निर्माण करना आवश्यक होता है।

कब होती है बुलडोजर कार्रवाई अगर कोई भी नियमों के खिलाफ जाते हुए पास किए गए नक्शे के तहत इमारत का निर्माण नहीं करता है, तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का प्रावधान है। कोई भी ऐसी परिस्थिति में अवैध निर्माण करता हुआ पाया जाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई करते हुए इस भवन को ध्वस्त किया जाता है। पूजा पंडाल के लिए 684 को कैज़ुअल परफॉर्मेंस लाइसेंस रामलीला व पूजा पंडाल को लेकर हर तरफ तैयारियां जोरों पर हैं।

दरअसल कुछ दिनों के बाद ही इसकी शुरूआत होनी है, लिहाजा इसके परमिशन के लिए दिल्ली दमकल विभाग के पास इस साल सोमवार तक करीब 724 अप्लीकेशन आए हैं, जिसमें से बतक 684 को दमकल विभाग की तरफ से परमिशन जारी भी कर दिया गया है। यह जानकारी दिल्ली दमकल विभाग ने दी। अप्लीकेशन के आधार पर मिलने वाले इस परमिशन को कैज़ुअल परफॉर्मेंस लाइसेंस (सीपीएल) जारी करना कहा जाता है।

40 परमिशन जल्द विभाग की तरफ से यह बताया गया कि अभी 40 और परमिशन भी जल्द ही दिए जाएंगे। इसकी कार्रवाई की जा रही है। दरअसल पिछले कुछ दिनों से रोजाना इस बारे में रामलीला समितियों व पूजा पंडाल समितियों की तरफ से परमिशन के लिए दमकल विभाग के पास अप्लीकेशन आ रही है और जरूरी औपचारिकता पूरी करने के बाद दमकल विभाग की तरफ से परमिशन जारी करने की प्रक्रिया की जा रही है। इसके लिए पंडालों में फायर सेफ्टी सिस्टम की व्यवस्था का विभाग जायजा लेता है।

 इतना ही नहींदमकल के अधिकारियों की इन जगहों पर बराबर नजर रहती है। लेनी होती है एनओसी बड़े पंडालों के आसपास दमकल विभाग भी अपने स्तर पर तैयारी करता है, लेकिन आयोजन समिति की तैयारियों का भी जायजा लिया जाता है। इसके लिए दमकल विभाग के अधिकारी पूजा पंडालों का इंस्पेक्शन भी करते हैं। दरअसल सभी सीपीएल आवेदकों को अग्निशमन सहित अन्य विभागों से एनओसी लेनी होती है। इसके लिए पहले, आयोजक इन एनओसी के लिए अप्लीकेशन देते हैं जिस पर विभाग की तरफ से कार्रवाई की जाती है।