DIG अलीगढ़ द्वारा अपराध नियंत्रण व अपराधियों पर प्रभावी कार्यवाही हेतु एवं महिलाओं व बालिकाओं की सुरक्षा हेतु चलाए जा रहे मिशन शक्ति अभियान के दौरान वीडियो कांफ्रेंस

Oct 6, 2023 - 20:23
 0  24
DIG  अलीगढ़ द्वारा अपराध नियंत्रण व अपराधियों पर प्रभावी कार्यवाही हेतु एवं महिलाओं व बालिकाओं की सुरक्षा हेतु चलाए जा रहे मिशन शक्ति अभियान के दौरान वीडियो कांफ्रेंस
Follow:

पुलिस उपमहानिरीक्षक अलीगढ़ परिक्षेत्र, अलीगढ़ द्वारा अपराध नियंत्रण व अपराधियों पर प्रभावी कार्यवाही हेतु एवं महिलाओं व बालिकाओं की सुरक्षा हेतु चलाए जा रहे मिशन शक्ति अभियान के दौरान प्रभावी कार्यवाही कराने तथा आगामी त्यौहारों को सकुशल सम्पन्न कराये जाने सम्बन्ध में परिक्षेत्र के समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से समीक्षा कर दिए गये निर्देशः-

कृपया अवगत कराना है कि पुलिस उपमहानिरीक्षक अलीगढ़ परिक्षेत्रत्र अलीगढ़ द्वारा परिक्षेत्र के सभी जनपदों में अपराध नियंत्रण एवं अपराधियों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियानों एवं आगामी त्यौहार शारदीय नवरात्रि, दुर्गा पूजा, दशहरा को सकुशल सम्पन्न कराये जाने एवं महिलाओं, बालिकाओं की सुरक्षा तथा सरकार द्वारा जारी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुंचाने हेतु शासन द्वारा चलाए जा रहे मिशन शक्ति अब शक्ति दीदी अभियान के सम्बन्ध में परिक्षेत्र के समस्त जनपद प्रभारियों, अपर पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारियों एवं थाना प्रभारियों के साथ जूम ऐप के माध्यम से समीक्षा की गई।

 उक्त गोष्ठी के दौरान अपराध नियत्रंण एव अपराधियों के विरूद्ध अपेक्षित कार्यवाही न करने के सम्बन्ध में सम्बन्धित थाना प्रभारियों/क्षेत्राधिकारियों को कड़े निर्देश दिए गये। वरिष्ठ/पुलिस अधीक्षक अलीगढ़, एटा एवं कासगंज द्वारा अपने-अपने जनपदों में नवाचार प्रारम्भ किए गये है। जिसमें पुलिस अधीक्षक कासगंज द्वारा चोरी, नकबजनी,

 मारपीट एवं अन्य घटनाओं से सम्बन्धित जो भी ईवेंट/सूचना प्राप्त होती है उनका एक क्यूआर कोड तैयार कराया गया है जिन्हें अलग-अलग घटनाओं को समय समय एवं स्थानों का विश्लेषण किया जा सकता है कि कौन सी घटना किस समय किस स्थान पर घटित हुई है, उन स्थानों पर प्रभावी पुलिस मूवेंट कराकर घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाया जा सकता है।

जनपद एटा द्वारा मुख्य आरक्षी से उपनिरीक्षक के पद पर वरिष्ठता के आधार पर प्रमोशन हुए उपनिरीक्षकगण का 03-03 दिन का प्रशिक्षण प्रारम्भ किया गया है जिन्हें विवेचना करने, तथा चालानी रिर्पोट एवं फर्द लिखने की जानकारी दी जा रही है। जनपद अलीगढ़ द्वारा पुलिस लाइन में पुलिस कर्मियों को विभिन्न शासनादेश, डीजी परिपत्र, ऑटोमेटिक अस्लाहों की सिखलाई, सीसीटीएनएस, एवं साइबर अपराधों आदि के बारे में प्रशिक्षण दिलाया जा रहा है।

अपराध समीक्षाः- अपराध समीक्षा के अन्तर्गत विगत वर्ष की तुलना में जनपद अलीगढ़ में हत्या, लूट, डकैती, नकबजनी आदि अपराधों में कमी आयी है। जनपद एटा में हत्या, डकैती के अपराधों में कमी एवं लूट, फिरौती हेतु अपहरण व नकबजनी में आंशिक रूप से बृद्धि हुई है। जनपद हाथरस में हत्या, लूट नकबजनी में कमी तथा डकैती में आंशिक बृद्धि हुई है। जनपद कासगंज में हत्या, डकैती, नकबजनी की घटनाओं में कमी एवं लूट की घटना में आशिंक वृद्धि हुई है।

सभी जनपद प्रभारियों को लूट, डकैती, नकबजनी/चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाए जाने हेतु कार्ययोजना तैयार कराने एवं इन घटनाओं में संलिप्त अपराधियों के विरूद्ध गैंगस्टर एक्ट एवं गैंग पंजीकरण कराने एवं अवैध रूप से अर्जित सम्पत्ति के जब्तीकरण हेतु निर्देश दिए गये। इस के साथ ही लम्बित प्रकरणों में शीघ्र आरोप पत्र प्रेषित करते हुए ऑपरेशन कन्विक्शन अभियन के अन्तर्गत अपराधियों को शीघ्र सजा कराये जाने के निर्देश दिए गये।

गौकशी के अपराधों की समीक्षा की गई तो पाया गया कि परिक्षेत्र के जनपदों में विगत वर्ष की तुलना में गौकशी की घटनाओं में कमी आयी है। इन घटनाओं में संलिप्त सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। गौकशी में संलिप्त अपराधियों के विरूद्ध जनपद अलीगढ़ में 27 अपराधियों के विरूद्ध गैगस्टर, जनपद एटा में 03 के विरूद्ध एन0एस0ए0 एवं 25 के विरूद्ध गैंगस्टर, जनपद हाथरस में 20 के विरूद्ध गैगस्टर एंव जनपद कासगंज में 19 अपराधियों के विरूद्ध गैंगस्टर एक्ट के अन्तर्गत कार्यवाही की गई है।

जनपद एटा में 02 अपराधियों से करीब 25 लाख रूपए की सम्पत्ति जब्तीकरण की कार्यवाही की गई है। परिक्षेत्र के जनपदों में घटित लूट एवं गौकशी की घटनाओं वाले स्थानों को हॉट-स्पॉट चिन्हित कराने एवं ऐसे स्थान जहॉ पर अभीतक सीसीटीवी कैमरे नहीं लगवाए गये है उन स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाने एवं तथा हॉट-स्पॉट स्थानों की गूगल मेपिंग कराते हुए प्रभावी गश्त/पिकेट एवं चैकिंग के निर्देश दिए गये।

इसके साथ ही इन घटनाओं की समूची चैन (नेटवर्क) को वर्कआउट करके प्रभावी कार्यवाही कराने हेतु निर्देश दिए गये। महिलाओं एवं बच्चियों के साथ घटित घटनाओं को गम्भीरता से लेकर अपराधियों के विरूद्ध शीघ्र कार्यवाही कराते हुए 10 दिन में चार्जशीट लगाने एवं मा0 न्यायालय में प्रभावी पैरवी कराकर 30 कार्य दिवस में सजा कराये जाने के निर्देश दिए गये है।

भूमि विवादः -चिन्हित भूमि विवादों की समीक्षा की गई तो पाया गया कि जनपद अलीगढ़ में 96, जनपद एटा में 47, जनपद हाथरस में 49 एवं जनपद कासगंज में 50 भूमि विवाद चिन्हित किए गये है। इन चिन्हित भूमि विवादों का राजस्व एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम द्वारा निस्तारण कराया गया है। शान्ति व्यवस्था बनाए रखने हेतु पुलिस द्वारा सम्बन्धित पक्षों के विरूद्ध धारा 107/116 द0प्र0सं0 के अन्तर्गत निरोधात्मक कार्यवाही कराते हुए भारी धनराशि के मुचलकों से पाबन्द कराया जा रहा है।

जनपद प्रभारियों को निर्देश दिए गये कि वह अपने-अपने जनपदों में भूमि विवाद के प्रकरणों की समीक्षा कर लें तथा जिन प्रकरणों में पाबन्द की शर्तो का पालन नहीं किया जा रहा है उनके विरूद्ध धारा 122बी द0प्र0सं0 के अन्तर्गत कार्यवाही कराये। साथ ही सभी अधिकारियों को अवगत कराया गया कि जिस किसी थाना क्षेत्र में भूमि विवाद के कारण कोई भी घटना घटित होती है उन थाना प्रभारियों एवं क्षेत्राधिकारियों का उत्तरदायित्व निर्धारित करते हुए विभागीय कार्यवाही की जायेगी।

मिशन शक्ति (शक्ति दीदी) अभियानः- आगामी त्यौहार शारदीय नवरात्रि को दृष्टिगत रखते हुए शासन द्वारा मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा हेतु रूपरेखा तैयार कराकर कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिए गये है। इस दौरान पूजा पाण्डालों, मंदिरों एवं बाजारों, भीड़भाड़ वाले स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चत करने, महिलाओं/बालिकाओं की सुरक्षा हेतु लघु फिल्म/ध्वनि संदेश/इलेक्ट्रोनिक/प्रिण्ट मीडिया के माध्यम से जागरूक करने तथा विभिन्न हेल्प लाइनों यथा-1090, 112, 1098, 1076, 181, 108, 102 के बारे में जानकारी देने हेतु विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जायेगें।

इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी के माध्यम से अन्य सम्बन्धित समस्त विभागों से समन्वय स्थापित करके लाभकारी योजनाओं, गुणवत्तापूर्ण कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी जायेगी। इस दौरान महिला बीट कर्मियों/एन्टीरोमियों दल द्वारा नियमित रुप से बीट पर जाकर हर वर्ग की महिलाओं, बालक, बालिकाओं से संवाद कर उनकी समुचित कॉउन्सलिंग की जायेगीं।

अभियान ऑपरेशन कन्विक्शनः- अपराध नियत्रंण एवं अपराधियों को अधिक से अधिक सजा कराये जाने हेतु अभियान ऑपरेशन कन्विक्शन चलाया जा रहा है। इस अभियान के अन्तर्गत चिन्हित मॉफिया, पॉक्सों एवं बलात्कार, सनसनीखेज एवं गम्भीर अपराधों में संलिप्त अपराधियों के प्रकरणों में मा0 न्यायालय में प्रभावी पैरवी कराते हुए अधिक से अधिक सजा करायी जा रही है। इस दौरान जनपद अलीगढ़ द्वारा 339 प्रकरणों में 236 में सजा, जनपद एटा द्वारा कुल 166 प्रकरणों में 81 में सजा, जनपद हाथरस द्वारा कुल 140 प्रकरणों में 55 में सजा एवं जनपद कासगंज द्वारा कुल 176 प्रकरणों में 42 में सजा करायी गई है। इस अभियान के दौरान जनपद अलीगढ़ द्वारा हत्या के 01 प्रकरण में घटना घटित होने से लेकर पैरवी तक कुल 56 दिन में एक अपराधी को आजीवन कारावास की सजा करायी गई है।

 अभियान ऑपरेशन त्रिनेत्रः- पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 महोदय के निर्देशानुसार परिक्षेत्र के समस्त जनपदों में ऑपरेशन त्रिनेत्र के अन्तर्गत सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाने की कार्यवाही की जा रही है। इस दौरान परिक्षेत्र के जनपदों में जनपद अलीगढ़ में 4307 स्थानों पर 8810, जनपद एटा में 1917 स्थानों पर 6458, जनपद हाथरस 1357 स्थानों पर 3612 एवं जनपद कासगंज में 1318 स्थानों पर 3131 सीसीटीवी कैमरे लगवाए गये है। अभियान के दौरान लगवाए गये सीसीटीवी कैमरों से काफी अपेक्षानुरूप परिणाम आये है जिसके अनुसार परिक्षेत्र के जनपदों में अबतक हत्या, लूट, गौकशी, चोरी/नकबजनी आदि कुल 62 घटनाओं का अनावरण करने में सफलता प्राप्त की गई है। सभी जनपद प्रभारियों को ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम प्रधान, सम्भ्रान्त नागरिकों के साथ समन्वय स्थापित कराते हुए प्रत्येक गॉव में कम से कम 05 स्थानों पर 10-12 सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाने के निर्देश दिए गये।

इसके अतिरिक्त मुख्यालय स्तर से वाहनों पर जाति सूचक शब्द लिखने, अवैध लाल नीली बत्ती लगाने एवं चार पहिया वाहनों पर काली फिल्म लगाने एवं धार्मिक स्थलों, सार्वजनिक स्थानों पर अवैध लाउडस्पीकर लगाने तथा मानक के विपरीत ध्वनि प्रसारण के सम्बन्ध में दिनांकः 01.10.2023 से विशेष अभियान प्रारम्भ किए गये है। इन अभियानों के दौरान सभी जनपद प्रभारियों को अधिक से अधिक कार्यवाही कराये जाने के निर्देश दिए गये।

जनसुनवाईः-  परिक्षेत्र के सभी जनपदों में थाना प्रभारी से लेकर वरिष्ठ/पुलिस अधीक्षक तक प्रत्येक कार्य दिवस में 10 से 12 बजे तक थाना/कार्यालय में बैठकर जनसुनवाई के निर्देश दिए गये है। जिस थाने का थाना प्रभारी कार्यसरकार/अवकाश से वाहर है उस थाने में जनसुनवाई निरीक्षक अपराध अथवा द्वितीय अधिकारी द्वारा की जायेगी।

 आईजीआरएसः - परिक्षेत्र के जनपदों में आईजीआरएस पोर्टल के माध्यम से प्राप्त होने वाले प्रकरणों का समयवद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु सभी जनपद प्रभारियों, क्षेत्राधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को कड़े निर्देश दिए गये है। आईजीआरएस के प्रकरणों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराये जाने पर विगत माह में परिक्षेत्र के 03 जनपद अलीगढ़, हाथरस एवं कासगंज को प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है।

 सोशल मीडिया सेल- - परिक्षेत्र स्तर पर संचालित एवं जनपदों में कार्यरत सोशल मीडिया सैल 24 घंटे एक्टिव रहकर कार्य कर रही है। इस सैल द्वारा सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर सत्त निगरानी रखी जा रही है। सभी जनपद प्रभारियों को निर्देश दिए गये कि कोई भी महत्वपूर्ण एवं संवेदनशील प्रकरण संज्ञान में आने अथवा वायरल होने की दशा में सक्षम अधिकारी द्वारा सही तथ्यों से अवगत कराया जाए तथा गलत एंव भ्रामक खबरों का खण्डन कराये जाने के निर्देश दिए गये।

 आगमी लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए परिक्षेत्र के जनपदों में चौकीदारों की रिक्तियों की समीक्षा करने तथा जिलाधिकारी को रिपोर्ट प्रेषित कराते हुए नए चौकीदारों की शीघ्र नियुक्ति कराये जाने के सम्बन्ध में निर्देश दिए गये।