30 लाख के बीमा की रकम हड़पने को एजेंट ने की थी 35 वर्षीय दोस्त चरन सिंह की हत्या
पुलिस के आगे नहीं चली बीमा एजेंट की चालाकी
नही आई काम बीमा की 30 लाख की रकम हड़पने को एजेंट ने की थी 35 वर्षीय चरन सिंह की हत्या
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में हत्या की गुत्थी सुलझी
एटा । 25 सितंबर 2023 को 100 रन सिंह पुत्र लोकपाल निवासी ग्राम नगला सीर अवागढ़ द्वारा थाना निधौली कलां पर दी गई तहरीर में आरोप लगाया कि क्यों उसके बड़े बेटे चरन सिंह उम्र 35 वर्ष की शादी कुसमा देवी पुत्री अमर सिंह निवासी कलकत्ती जनपद बुलंदशहर से हुई थी ।
चरण सिंह व उसकी पत्नी में आपसी विवाद था उसकी पुत्रवधू कुसुम देवी करीब 15 दिन पूर्व झगड़ा करके अपने मायके चली गई उसके बाद चरण सिंह दिनांक 24 सितंबर 2023 को घर से बिना बताए कहीं चला गया 25 सितंबर को आज उसका शव निधौली कलां क्षेत्र के गहराना गांव के पास मिला है। उसके शरीर में काफी चोटें हैं वादी को शक है कि उसके बेटे को उसकी पत्नी व उसके भाई क्रांति, पिता अमर सिंह, मौसा शेरा निवासी नगला मेवाती अवागढ़ और उसके प्रेमी द्वारा मिलकर हत्या कर दी गई है।
तहरीर के आधार पर थाना निधौली कलां में मुकदमा अपराध संख्या 186/ 23 धारा 302 भारतीय दंड विधान के तहत कुसुमा, क्रांति, अमर सिंह, शेरा व कुसुमा के अज्ञात प्रेमी के विरुद्ध पंजीकृत किया गया। दिनांक 29 सितंबर 2023 को निधौली कलां पुलिस द्वारा अभियोग में प्रकाश में आए अभियुक्त वीरेंद्र पुत्र राजाराम निवासी नगला नया थाना अवागढ़ जिला एटा को अवागढ़ किला तिराहे के पास से तथा 30 सितंबर को दूसरे अभियुक्त राजाराम पुत्र प्रेमपाल निवासी भूडगड्ढा गहराना थाना निधौली कला जिला एटा को समय करीब 2 बजे उसके मकान से गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त की जामा तलाशी और निशान देही पर मृतक का मोबाइल फोन आधार कार्ड पैन कार्ड, चप्पलें तथा टूटा हुआ सिम कार्ड घटनास्थल के पास बंबा के निकट धान के खेत से बरामद किया गया है। पूछताछ में अभियुक्त वीरेंद्र ने बताया की उसने अपने साथियों के साथ मिलकर चरन सिंह का बीमा कराया था और योजना के अनुसार एक्सीडेंट में मृत्यु दिखाकर उसकी बीमा की रकम हड़पने का प्लान बनाया था, जिसके चलते अभियुक्त वीरेंद्र ने अपने साथियों के साथ मिलकर चरन सिंह की हत्या कर दी और शव गहराना के पास सड़क के किनारे फेंक दिया।
पुलिस ने अभियुक्तों के पास से मृतक की एक जोड़ी चप्पल, ओप्पो कंपनी का मोबाइल फोन, आधार कार्ड, पैन कार्ड तथा घटना में प्रयुक्त मैक्स पिकअप यूपी 82 टी 1502 तथा 530 रुपया नगद बरामद किए हैं। अभियुक्तों के खिलाफ थाना स्तर से आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।