Aligarh News : राजकीय औद्योगिक एवं कृषि प्रदर्शनी में सुरक्षा की पहल, अग्निशमन विभाग ने चलाया जागरूकता अभियान

Jan 14, 2026 - 08:53
 0  0
Aligarh News : राजकीय औद्योगिक एवं कृषि प्रदर्शनी में सुरक्षा की पहल, अग्निशमन विभाग ने चलाया जागरूकता अभियान

राजकीय औद्योगिक एवं कृषि प्रदर्शनी में सुरक्षा की पहल, अग्निशमन विभाग ने चलाया जागरूकता अभियान

अलीगढ़ । राजकीय औद्योगिक एवं कृषि प्रदर्शनी-2026 के आयोजन के दृष्टिगत अग्नि सुरक्षा को लेकर व्यापक जागरूकता अभियान चलाया गया। एस.एस. यूनिट बन्ना देवी द्वारा गोदाम ऑफिसर कैंप, हुल्लड़ बाजार एवं फिश टनल क्षेत्र में अग्नि सुरक्षा जागरूकता अभियान आयोजित किया गया। अभियान के दौरान प्रदर्शनी परिसर में कार्यरत कर्मचारियों, दुकानदारों एवं श्रमिकों को अग्निशमन यंत्रों के सही उपयोग, आग लगने की स्थिति में तत्काल बचाव उपाय, विद्युत उपकरणों के सुरक्षित प्रयोग और आग से बचाव के प्राथमिक नियमों की विस्तार से जानकारी दी गई। मौके पर मौजूद अग्निशमन कर्मियों द्वारा फायर एक्सटिंग्विशर का लाइव डेमो देकर आग पर काबू पाने की प्रक्रिया को व्यावहारिक रूप से समझाया गया।

एडीएम सिटी एवं प्रभारी अधिकारी प्रदर्शनी किंशुक श्रीवास्तव ने बताया कि प्रदर्शनी एवं भीड़भाड़ वाले आयोजनों में थोड़ी सी लापरवाही गंभीर हादसे का कारण बन सकती है, इसलिए सभी स्टॉल संचालकों एवं कर्मचारियों को सतर्क रहना आवश्यक है। उन्होंने स्पष्ट किया कि प्रदर्शनी परिसर में अग्नि सुरक्षा मानकों का पालन करना अनिवार्य है और किसी भी आपात स्थिति में तुरंत अग्निशमन विभाग को सूचना दी जाए। इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने अभियान की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार की जागरूकता गतिविधियाँ न केवल जान-माल की सुरक्षा सुनिश्चित करती हैं, बल्कि आपात परिस्थितियों में सही निर्णय लेने में भी सहायक होती हैं।