विकसित भारत-गारंटी फॉर रोज़गार एंड आजीविका मिशन (ग्रामीण) क़ानून, 2025 का शुभारंभ
विकसित भारत-गारंटी फॉर रोज़गार एंड आजीविका मिशन (ग्रामीण) क़ानून, 2025 का शुभारंभ
फिरोजाबाद, 12 जनवरी 2026 - राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) फिरोजाबाद द्वारा सर्किट हाउस दबरई फिरोजाबाद पर आयोजित “विकसित भारत–गारंटी फॉर रोज़गार एंड आजीविका मिशन (ग्रामीण) क़ानून, 2025 (विकसित भारत–जी राम जी)” जनजागरण अभियान के अंतर्गत आयोजित पत्रकार वार्ता में उत्तर प्रदेश के कैबिनेट उच्च शिक्षा मंत्री व जिले के प्रभारी मंत्री मा. योगेंद्र उपाध्याय ने सम्बोधित किया।
विकसित भारत-जी राम जी का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार और आजीविका के अवसरों को बढ़ावा देना है। इस योजना के तहत, श्रमिक भाइयों को 125 दिन रोजगार की गारंटी दी जाएगी, साथ ही 60 दिन खेतों में मजदूरी के लिए भी मिल जाएंगे।विकसित भारत-जी राम जी के लाभ श्रमिक भाइयों को 185 दिन का रोजगार गांवों में ही मिल सकेगा।गांवों के विकास के हिसाब से योजना बनाकर कार्य किए जाएंगे।पारदर्शिता, जवाबदेही और समय पर भुगतान सुनिश्चित किया जाएगा।मनरेगा में भ्रष्टाचार का खेल बंद होगा। हर पंचायत में ठेकेदार प्रथा पर रोक लगेगी।जी राम जी योजना के तहत मज़दूरों को उनका पूरा हक़ मिलेगा।
विकसितभारत-जी राम जी एक ऐतिहासिक और दूरदर्शी कदम है, जो श्रमिकों के हित में है। यह विधेयक पुराने ढाँचों से आगे बढ़कर श्रमिकों को 125 दिनों के काम की कानूनी गारंटी, समय पर मजदूरी और देरी की स्थिति में अतिरिक्त भुगतान का अधिकार देता है।विकसित भारत-जी राम जी के लिए समर्थन देने वाले रजिस्टर्ड किसान, श्रमिक, और आम नागरिक विकसित भारत-जी राम जी (VBG-RAM G) पोर्टल पर अपना पंजीकरण करवा सकते हैं।
कार्यक्रम में रूप से ब्रज बहादुर भारद्वाज प्रदेश उपाध्यक्ष व जिला प्रभारी भाजपा, मनीष असीजा विधायक, उदय प्रताप सिंह जिलाध्यक्ष भाजपा, सतीश दिवाकर महानगर अध्यक्ष भाजपा, देशराज सिंह जिलाध्यक्ष राष्ट्रीय लोक दल, ब्रजेश कश्यप जिलाध्यक्ष सोहेल देव भारतीय समाज पार्टी, श्रीनिवास निषाद जिलाध्यक्ष निषाद पार्टी, डॉ अमित गुप्ता जिला प्रवक्ता / मीडिया प्रभारी, हरिओम यादव पूर्व विधायक, अतुल प्रताप सिंह अध्यक्ष जिला सहकारी बैंक, सुशील चक, शिव शंकर शर्मा, आकाश शर्मा, डॉ इन्द्र पाल गुर्जर, आकाश गुप्ता, गोपाल कृष्ण सिंह, राघवेन्द्र सिंह, नरेन्द्र सिंह, धर्मेंद्र सिंह, महेन्द्र द्विवेदी, सतीश चंद्र प्रजापति, महिपाल निषाद, अवनीश गुप्ता, शैलेंद्र सिंह आदि उपस्थित रहे।