Kasganj news राज्य महिला आयोग की सदस्या रेनू गौड़ ने आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अशोक नगर एवं वन स्टॉप सेंटर मामो का किया औचक निरीक्षण
राज्य महिला आयोग की सदस्या रेनू गौड़ ने आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अशोक नगर एवं वन स्टॉप सेंटर मामो का किया औचक निरीक्षण, कमियों को दूर करने के निर्देश दिए। कासगंज: मा0 राज्य महिला आयोग की सदस्या रेनू गौड़ ने आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अशोक नगर एवं वन स्टॉप सेंटर मामो का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान महिला आयोग की सदस्या ने केंद्रों पर उपलब्ध व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अशोक नगर के निरीक्षण के दौरान यह पाया गया कि पीड़ित महिलाओं के लिए पर्याप्त कम्बलों की व्यवस्था नहीं थी। इसके साथ ही महिलाओं को उपलब्ध कराए जाने वाले भोजन की व्यवस्था भी संतोषजनक नहीं पाई गई। निरीक्षण में यह भी सामने आया कि स्वास्थ्य केंद्र का जनरेटर खराब अवस्था में है, जिससे विद्युत आपूर्ति बाधित होने की स्थिति में गंभीर समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं। राज्य महिला आयोग की सदस्या ने इन कमियों पर नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से कमियों को दूर करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पीड़ित महिलाओं को सुरक्षित, स्वच्छ एवं मानवीय सुविधाएं उपलब्ध कराना शासन की प्राथमिकता है, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार्य नहीं होगी। वन स्टॉप सेंटर मामो के निरीक्षण के दौरान महिलाओं को मिलने वाली सुविधाओं को और बेहतर बनाने के निर्देश दिए गए। मा0 सदस्या को वन स्टोप सेंटर पर रेस्क्यू वैन उपलब्ध नहीं मिलने पर मा0 सदस्या द्वारा पुछने पर बताया गया गाड़ी फील्ड पर गई हुई है गाड़ी पर शासन द्वारा हेल्प लाईन नम्बर दिया गया है उसको गाड़ी पर अंकित किया जाये और उसका प्रचार प्रसार आमजनमानस तक पहुचाया जाये ताकि अधिक से अधिक लाभार्थियों को लाभ दिया जा सके और यह शासन की प्राथमिकता है। मा0 सदस्या के निरीक्षण के दौरान वन स्टोप सेंटर पर 05 बेड़ों पर बेडशीट नहीं थी पुछने पर बताया गया धुलने गई हुई है इस पर नाराजगी व्यक्त की मा0 महिला आयोग की सदस्या ने स्पष्ट किया कि भविष्य में पुनः निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की स्थिति का जायजा लिया जायेगा और यदि सुधार नहीं पाया गया तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।