सरकारी कार्यालयों से आवारा कुत्तों को हटाने के लिए डिप्टी कलेक्टर ध्रुव शुक्ला ने दिए सख्त निर्देश

Dec 16, 2025 - 21:07
 0  12
सरकारी कार्यालयों से आवारा कुत्तों को हटाने के लिए डिप्टी कलेक्टर ध्रुव शुक्ला ने दिए सख्त निर्देश

सरकारी कार्यालयों से आवारा कुत्तों को हटाने के लिए डिप्टी कलेक्टर ध्रुव शुक्ला ने दिए सख्त निर्देश

मैनपुरी (अजय किशोर) स्थानीय पशु जन्म नियंत्रण निगरानी समिति की बैठक में डिप्टी कलेक्टर ध्रुव शुक्ला ने समस्त अधिकारियों से कहा कि किसी भी शासकीय कार्यालय परिसर में आवारा कुत्ता कार्यालय अवधि में विचरण न करें, प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, माध्यमिक विद्यालय परिसर, सामुदायिक-प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, थाना, तहसील परिसर में आवारा कुत्ते घूमते दिखाई न दें, प्रत्येक कार्यालय में इस हेतु एक नोडल अधिकारी के साथ चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को नोडल अधिकारी, कर्मचारी के रूप में नामित किया जाए और उनके नाम मय मोबाइल नंबर के कार्यालय परिसर में लिखवाये जाएं साथ ही इसकी सूचना कलैक्ट्रेट कार्यालय के पटल सहायक को उपलब्ध करायी जाए।

 उन्होंने अधिशासी अभियंता लोक निर्माण से कहा कि मुख्य मार्गों पर भी आवारा कुत्तों को पकड़ने की व्यवस्था करें, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका किसी भवन को चिन्हित कर वहां आवारा कुत्तों को संरक्षित करने की व्यवस्था सुनिश्चित करायें। उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षाधिकारी से कहा कि विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को इस संबंध में जागरूक किया जाए। उन्होने कहा कि यदि किसी शासकीय कार्यालय परिसर में कार्यालय समय में आवारा कुत्ते मिले तो व्यक्तिगत जवाबदेही तय होगी। बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. आर.सी. गुप्ता, जिला विकास अधिकारी अजय कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक सतीश कुमार, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण ए.के. अरुण, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण-03 धनुषधारी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा. सोमदत्त, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी शिवम यादव, जिला बेसिक शिक्षाधिकारी दीपिका गुप्ता, जिला युवा कल्याण अधिकारी विकास यादव, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका बुद्धि प्रकाश सहित खंड विकास अधिकारी, अधिशासी अधिकारी नगर निकाय आदि उपस्थित रहे।