Farrukhabad News : बोलेरो-बाइक की भीषण टक्कर, 4 युवक घायल; 3 के पैर फ्रैक्चर, चालक फरार
बोलेरो-बाइक की भीषण टक्कर, 4 युवक घायल; 3 के पैर फ्रैक्चर, चालक फरार
फर्रुखाबाद। फर्रुखाबाद में मुरहास कन्हैया के पास हुए एक भीषण सड़क हादसे में चार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। मोहम्मदाबाद की ओर जाते समय एक बोलेरो और अपाचे बाइक की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई, जिसमें तीन युवकों के पैर में गंभीर फ्रैक्चर हो गए हैं। इंडीकेटर न देने से हुआ हादसा यह दर्दनाक हादसा तब हुआ जब बोलेरो चालक ने अचानक बिना इंडीकेटर दिए अपनी गाड़ी मोड़ दी। तेज रफ्तार में आ रही अपाचे बाइक सीधे बोलेरो में जा घुसी, जिससे बाइक सवार युवक सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर के बाद, बोलेरो चालक अपनी गाड़ी मौके पर छोड़कर तुरंत फरार हो गया।
घायलों की पहचान और इलाज हादसे में घायल हुए युवकों की पहचान बजरिया क्षेत्र निवासी अमर राजपूत (पुत्र सुरेन्द्र राजपूत), विवेक श्रीवास्तव (पुत्र पप्पू श्रीवास्तव), अनुराग राठौर (पुत्र रामानंद) और सागर राठौर (पुत्र राम किशन राठौर) के रूप में हुई है। अमर, विवेक और अनुराग को पैर में फ्रैक्चर आया है। सागर को मामूली चोटें आई हैं। सभी युवक चाट-कैटर्स और तंदूर का काम करते हैं। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची एंबुलेंस ने सभी घायलों को तत्काल डॉक्टर राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया, जहाँ उनका इलाज जारी है। पुलिस फरार बोलेरो चालक की तलाश कर रही है।