यंग स्कॉलर्स अकादमी का 27वां वार्षिकोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया
शिकोहाबाद यंग स्कॉलर्स अकादमी में दिनांक 30 नवंबर 2025 को डॉ.अजय कुमार आहूजा जी के जन्मदिन के अवसर पर 27वां वार्षिकोत्सव समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश शासन के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री श्री जयवीर सिंह जी और विशिष्ट अतिथि के रूप में राजीव गुप्ता, प्रमुख समाजसेवी, डॉ. रजनी यादव, कमलेश राजपूत जी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां शारदे के समक्ष दीप प्रज्वलन और पुष्पांजलि के साथ हुआ। इसके बाद डॉ. अजय कुमार आहूजा जी के जीवन पर प्रकाश डाला गया। गणेश वंदना के बाद डॉ. आहूजा जी को सीमा मिश्रा ने अपने शब्दों से श्रद्धांजलि पेंट की।अतिथियों का स्वागत श्रीमती अर्चना आहूजा, डॉ. संजीव आहूजा, श्रीमती ईशा आहूजा और प्रधानाचार्य संदीप यादव ने किया।
मुख्य अतिथि श्री जयवीर सिंह जी ने अपने संबोधन में कहा कि विद्यार्थी कल के भारत का भविष्य हैं, इसलिए उन्हें शिक्षा के साथ-साथ विभिन्न प्रकार की गतिविधियों में प्रतिभा अवश्य करनी चाहिए। उन्होंने जल संरक्षण पर जोर देते हुए कहा कि पानी और हवा को प्रदूषित नहीं करना चाहिए और इसका संरक्षण अवश्य करना चाहिए। कार्यक्रम में छात्रों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं, जिनमें "मेरा वाला डांस", "सैकी-सैकी", "आलाबफी" आदि शामिल थे। इसके अलावा "कांतारा", "दुकुर-दुकुर", "अंबरसे थोड़ा", "मेरे पापा" आदि कार्यक्रमों को भी सराहा गया।
कार्यक्रम में मेधावी छात्रों को उचित अवसर से नवाजा गया, साथ ही 90% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया। शिक्षक वर्ग को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम का सफल संचालन पूजा कपूर, सोनिया शीतल, सीमा मिश्रा और विद्यालय के छात्रों ने किया। विद्यालय की शिक्षिका श्रीमती ईशा आहूजा ने आए हुए सभी अतिथियों, अभिभावकों, समाजसेवियों और गणमान्य लोगों का आभार व्यक्त किया।