Bihar election 2025 : लालू प्रसाद यादव का छोरा बीजेपी का दुलार, तेजप्रताप यादव की सियासी चाल से गरमाई बिहार की राजनीति
Bihar election 2025 : लालू प्रसाद यादव का छोरा बीजेपी का दुलार, तेजप्रताप यादव की सियासी चाल से गरमाई बिहार की राजनीति
लालू प्रसाद यादव का छोरा बीजेपी का दुलार, तेजप्रताप यादव की सियासी चाल से गरमाई बिहार की राजनीति
बिहार विधानसभा चुनाव के बीच सियासी माहौल में बड़ा मोड़ आया है। लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और जनशक्ति जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजप्रताप यादव अब भाजपा के करीब आते नजर आ रहे हैं। महुआ सीट से उम्मीदवार तेजप्रताप यादव की भाजपा सांसद रवि किशन से मुलाकात ने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है। पहले चरण की वोटिंग खत्म होते ही तेजप्रताप यादव ने संकेत दे दिया कि वे अब वैचारिक सीमाओं से आगे बढ़कर रोजगार के मुद्दे पर नया मोर्चा खोल सकते हैं। तेजप्रताप ने कहा, *“मैंने शुरू से कहा था, जो बेरोजगारी दूर करेगा और युवाओं को रोजगार देगा, मैं उसके साथ हूं।”
भाजपा सांसद रवि किशन ने मुलाकात के बाद तेजप्रताप की जमकर तारीफ की और कहा कि वे *दयालु हृदय वाले, भोलेनाथ के सच्चे भक्त हैं।* उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा उन सभी लोगों का स्वागत करती है जिनका उद्देश्य जनता की सेवा है। तेजप्रताप यादव की इस नई सियासी नजदीकी को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। विपक्षी दलों में बेचैनी और राजद खेमे में सन्नाटा है। लोगों के बीच अब यह सवाल गूंज रहा है — क्या लालू प्रसाद यादव का छोरा अब सच में **बीजेपी का दुलार** बनता जा रहा है?
दूसरे चरण की वोटिंग 11 नवंबर को होगी, जिसके बाद एग्जिट पोल्स से यह अंदाजा लग सकेगा कि जनता का रुझान किस ओर है। 14 नवंबर को नतीजे आने हैं, लेकिन उससे पहले ही तेजप्रताप यादव की चाल ने बिहार की सियासत में नया तड़का लगा दिया है।