Farrukhabad News : करवा चौथ की तैयारी के दौरान पति कढ़ी की कढ़ाई में गिरा, गंभीर झुलसा
करवा चौथ की तैयारी के दौरान पति कढ़ी की कढ़ाई में गिरा, गंभीर झुलसा
कायमगंज/फर्रुखाबाद। कंपिल थाना क्षेत्र के गांव कादर दादपुर सराय में करवा चौथ की तैयारी के दौरान शुक्रवार देर शाम गांव निवासी अनिल कुमार गर्म कढ़ी से भरी कढ़ाई में गिरकर गंभीर रूप से झुलस गया। परिजनों ने बताया कि उसकी पत्नी शुक्रवार शाम करवा चौथ की पूजा के लिए कढ़ी बना रही थीं। पूजा की तैयारी पूरी करने के बाद उन्होंने कढ़ाई को चूल्हे से उतारकर नीचे रख दिया था। उसी दौरान सो रहे अनिल कुमार लघुशंका के लिए उठे और अचानक लड़खड़ाकर उसी कढ़ाई में गिर पड़े।
झुलसने के बाद परिजनों ने पहले गांव में ही घरेलू उपचार कराया, लेकिन जब हालत बिगड़ने लगी तो शनिवार को उसे सीएचसी कायमगंज में भर्ती कराया गया।जहाँ प्राथमिक इलाज के बाद उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टर ने उसे लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया।





