इस दिशा में बैठकर खाएं भोजन, आपके घर में आएगी सुख-समृद्धि, जानें क्या कहते हैं पौराणिक तथ्य

Sep 19, 2023 - 14:20
Sep 19, 2023 - 14:24
 0  12
इस दिशा में बैठकर खाएं भोजन, आपके घर में आएगी सुख-समृद्धि, जानें क्या कहते हैं पौराणिक तथ्य
Follow:

जैसा खाओगे शरीर भी वैसा होगा. यह वाकया तो सबने सुना है, लेकिन क्या आपको पता है कि सही दिशा में बैठकर खाना खाने का लाभ भी आपको मिल सकता है या सही दिशा के विपरीत बैठकर भोजन करने का नुकसान भी झेलना पड़ सकता है. जाने अनजाने में हुई गलती को सुधरने का समय आ गया है. हमारे वेद पुराणों में भी कहा गया है कि हम अच्छा खाएंगे तो हमारा मन भी अच्छा होगा. हम किस दिशा में भोजन बनाते और किस दिशा में भोजन करते हैं, इससे भी बहुत फर्क पड़ता है. गलत दिशा में खाने से नेगेटिव एनर्जी आती है. पद्मपुराण में हमें किस दिशा में खाना चाहिए उसका उल्लेख मिलता है. आईए जानते हैं.

प्राच्यां नरो लभेदायुर्याम्यां प्रेतत्वमश्नुते । वारुणे च भवेद्रोगी आयुर्वित्तं तथोत्तरे ॥

(पद्मपुराण, सृष्टि० ५१ । १२८) इस दिशा में खाना खाएं पंडित अनुज भार्गव जी का कहना है कि शास्त्रों में खाना खाने से जुड़े विशेष नियम बताए गए हैं, अगर इन नियमों का पालन न किया जाए तो घर में दरिद्रता आने लगती है, हमें किस दिशा में खाना चाहिए इसका उल्लेख पद्म पुराण में मिलता है. पद्मपुराण के अनुसार, पूर्व या उत्तर- पूर्व दिशा में मुख करके भोजन करना शुभ माना जाता है. यदि आप पूर्व दिशा की ओर मुंह करके खाना खाते हैं तो ये मेंटल स्‍ट्रेस को दूर करने के लिए बहुत फायदेमंद होता है. साथ ही आप बीमारियों से दूर रहेंगे और आपका स्वास्थ्य भी स्वस्थ रहेगा. अगर आपको पाचन की समस्या है तो ऐसा माना जाता है कि अगर आप पूर्व या उत्तर-पूर्व की ओर मुंह करके भोजन करते हैं तो इससे आपका भोजन पेट में अच्छे से पचता है. वहीं पूर्व दिशा की ओर मुंह करके भोजन करते हैं तो आप लंबे समय तक जीवित रहते हैं. इससे आपकी पाचन क्रिया सही रहेगी और आप फिट रहेंगे. इस दिशा में खाना खाने से बचें हमें किस दिशा में खाना नहीं खाना चाहिए इसके बारे में भी शास्त्रों में लिखा गया है. वैसे ही एक दिशा खाना खाने के लिए बहुत अशुभ मानी जाती है. वह है दक्षिण दिशा, जिसमें मुंह करके खाना नहीं खाना चाहिए और ऐसा कहने का मुख्य कारण ये है कि दक्षिण दिशा को अशुभ माना जाता, ये यम की दिशा होती है. यदि आप दक्षिण दिशा की ओर मुंह करके भोजन करते हैं तब इससे स्वास्थ्य पर असर हो सकता है.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow