वी.के. जैन कॉलेज ऑफ एजुकेशन, कासगंज में इंटर-कॉलेजिएट फेंसिंग (तलवारबाजी) चैंपियनशिप 2025-26 का शानदार आयोजन
वी.के. जैन कॉलेज ऑफ एजुकेशन, कासगंज में इंटर-कॉलेजिएट फेंसिंग (तलवारबाजी) चैंपियनशिप 2025-26 का शानदार आयोजन
27-28 सितम्बर को पुरुष व महिला वर्ग की फॉइल, सेबर और एपी स्पर्धाओं में खिलाड़ियों ने दिखाया उम्दा कौशल
कासगंज। राजा महेन्द्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय, अलीगढ़ से सम्बद्ध महाविद्यालयों की इंटर-कॉलेजिएट फेंसिंग चैंपियनशिप 2025-26 (तलवारबाजी) का आयोजन 27-28 सितम्बर 2025 को वी.के. जैन कॉलेज ऑफ एजुकेशन, कासगंज में सम्पन्न हुआ। इस प्रतियोगिता का संचालन आयोजन सचिव डॉ. सरिता सिंह जादोन द्वारा सफलतापूर्वक सम्पन्न कराया गया। प्रतियोगिता परिणाम पुरुष वर्ग फॉइल: प्रथम - यश शर्मा, द्वितीय - रिजवान, तृतीय - आयुष कुमार सेबर: प्रथम - प्रिंस गुर्हार, द्वितीय - देवांशु चौहान एपी: प्रथम - अमन कुमार, द्वितीय - पुष्पेन्द्र, तृतीय - आशीष महिला वर्ग फॉइल: प्रथम - सोनी यादव, द्वितीय - सोनी कुमारी सेबर: प्रथम - चाँदनी कुमारी एपी: प्रथम - छाया कुमारी, द्वितीय - गर्गी, तृतीय - सोनी कुमारी मुख्य अतिथि का वक्तव्य मुख्य अतिथि श्री यश जैन, संयुक्त सचिव, वी.के. जैन कॉलेज ऑफ एजुकेशन, कासगंज ने अपने उद्बोधन में कहा, > "फेंसिंग एक ऐसा खेल है जो विद्यार्थियों में अनुशासन, आत्म-नियंत्रण, त्वरित निर्णय क्षमता और शारीरिक फुर्ती का विकास करता है।
इस तरह की प्रतियोगिताएं युवाओं को खेल के प्रति प्रेरित करती हैं और उन्हें राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर के लिए तैयार करती हैं। हमारा प्रयास रहेगा कि भविष्य में ऐसी प्रतियोगिताएं और बड़े स्तर पर आयोजित की जाएं।" प्रेक्षक का वक्तव्य प्रेक्षक डॉ. प्रवीन सिंह जादोन ने कहा, > "विश्वविद्यालय स्तर पर इस प्रकार की प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों के समग्र विकास के लिए आवश्यक हैं। मैं सभी विजेताओं और प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देता हूँ और आशा करता हूँ कि वे इस खेल भावना को अपने जीवन के हर क्षेत्र में अपनाएँगे।" चयनकर्ताओं के वक्तव्य डॉ. भावना टिमल (चयनकर्ता) ने कहा, > "प्रतिभागियों ने तकनीकी दक्षता और खेल भावना का शानदार प्रदर्शन किया। खिलाड़ियों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला जो भविष्य के लिए शुभ संकेत है।" डॉ. दुर्वेश (चयनकर्ता) ने कहा, > "इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों में नई ऊर्जा और आत्मविश्वास देखने को मिला। यह आयोजन प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने का एक उत्कृष्ट अवसर है।" अन्य विवरण तकनीकी निदेशक: प्रक्ष सिंह जादोन निर्णायक: दिव्यांशु सागर, अमित सिंह उपस्थित महाविद्यालय सदस्य: डॉ. प्रदीप गुप्ता, प्राचार्य गौरव महेश्वरी राजेंद्र कुमार मिश्रा कोमल सिंह आभार व्यक्त एवं वक्तव्य श्री विनय कुमार जैन, सचिव, वी.के. जैन कॉलेज ऑफ एजुकेशन, कासगंज ने कहा, > "यह प्रतियोगिता खिलाड़ियों को अपने कौशल को निखारने का अवसर देती है। हमारा प्रयास रहेगा कि ऐसे आयोजन नियमित रूप से होते रहें।"
डॉ. प्रदीप गुप्ता, प्राचार्य, वी.के. जैन कॉलेज ऑफ एजुकेशन, कासगंज ने कहा, > "महाविद्यालय में इस तरह का आयोजन छात्रों के लिए प्रेरणादायी है। हम भविष्य में और भी बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराएँगे।" प्रतियोगिता का माहौल उत्साहपूर्ण रहा और खिलाड़ियों ने शानदार खेल भावना का प्रदर्शन किया। अंत में विजेताओं को सम्मानित किया गया और अगले चरण की प्रतियोगिताओं के लिए प्रेरित किया गया। डॉ. सरिता सिंह आयोजन सचिव अंतर महाविद्यालय फेंसिंग (तलवारबाजी) प्रतियोगिता





