प्रतापगढ़ के समाज कल्याण अधिकारी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
प्रतापगढ़ के समाज कल्याण अधिकारी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है. जानकारी मिली है कि यहां समाज कल्याण अधिकारी आशीष सिंह ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली है। आरोप है कि आशीष सिंह ने अपने घर के अंदर कमरे में फांसी लगाकार जान दी है. समाज कल्याण अधिकारी की आत्महत्या के बाद इलाके हड़कंप मच गया है।
बता दें कि वर्तमान में आशीष सिंह आजमगढ़ जिले में समाज कल्याण अधिकारी के पद पर तैनात थे। यह घटना प्रतापगढ़ स्थित नगर कोतवाली के पूरेकेशवराय गांव की है. इस बीच समाज कल्याण अधिकारी आशीष सिंह के कथित सुसाइड की कुछ वजह निकलकर सामने आई हैं. बताया जा रहा रहा है कि उनका अपनों पत्नी से विवाद चल था है. उनकी पत्नी सुल्तानपुर जिले स्थित अपने मायके में थी।
कहा जा रहा है कि फोन आशीष सिंह का अपनी पत्नी से विवाद हुआ था. जानकारी मिली है कि बीते शनिवार ही आशीष सिंह छुट्टी पर प्रतापगढ़ आए थे. जिस दिन उन्होंने अपने जीवन को खत्म करने का कदम उठाया, उसी दिन उन्हें वापस आजमगढ़ जाना था. आशीष सिंह के सुसाइड के बाद उनके परिवार में कोहराम मच गया है ।





