Mainpuri News : ईंट भट्ठा मालिक, 1 हफ्ते में शुल्क जमा करें वरना सील होंगे भट्ठे

Sep 10, 2025 - 21:38
 0  27
Mainpuri News : ईंट भट्ठा मालिक, 1 हफ्ते में शुल्क जमा करें वरना सील होंगे भट्ठे

ईंट भट्ठा मालिक, 1 हफ्ते में शुल्क जमा करें वरना सील होंगे भट्ठे

मैनपुरी - अजय किशोर। अपर जिलाधिकारी श्याम लता आनन्द ने बताया कि खनिकर्म विभाग द्वारा ईंट भट्टा सत्र 2024-25 (01 अक्टूबर 2024 से 30 सितम्बर 2025) तक के लिए विनियमन शुल्क जमा कराये जाने के उपरांत ही ईंट भट्ठे का संचालन किया जायेगा, उक्त शासनादेश के प्रस्तर-03 में स्पष्ट रूप से उल्लिखित है कि देय धनराशि जमा किये बिना संचालित ईंट भट्ठों के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जाये, इसके अतिरिक्त शासनादेश के प्रस्तर-02 में उल्लिखित है कि ईंट भट्ठा स्वामी को आवेदन पत्र के साथ ईंट भट्ठे के सम्बन्ध में विनियमन शुल्क बकाया न होने का शपथ-पत्र भी प्रस्तुत करना होगा तथा ईट भट्ठे का संचालन अग्रिम रूप की विनियमन शुल्क जमा करने के पश्चात ही किया जायेगा।

उन्होने बताया कि भट्ठा सत्र समाप्त होने को है, किन्तु जनपद में संचालित ईंट भट्ठों में से 22 ईंट भट्ठा स्वामियों द्वारा विनियमन शुक्ल जमा नहीं किया गया है, जिस पर मै. अतुल ईंट उद्योग गढ़ेरी प्रो. अमित यादव, मै. शिवशक्ति ब्रिक्स टिण्डौली प्रो. सुदीप यादव, मै. यादव ईंट उद्योग जसवन्तपुर कीरतपुर प्रो. अमित यादव, मै. बालाजी ब्रिक उद्योग सैदपुर पडुआ रोड भोगांव प्रो. अनूप अग्रवाल, मै. श्याम ईंट उद्योग आलीपुर खेडा प्रो. जितेन्द्र यादव, मै. जय माता दी ईंट उद्योग नौरंमई मीठेपुर प्रो. विनीता जादौन, मै. जय शंकर ईंट उद्योग शहीदाबाद बरनाहल प्रो. राम शंकर, मै. गीता ब्रिक फील्ड शाहजहांपुर दिहुली प्रो. बिल्लू यादव, मै. ए.एस. ईंट उद्योग नगला दिक्क करहल प्रो. अकबर सिंह यादव, मै. यादव ईंट उद्योग मुहम्मदपुर नगरिया किशनी रोड करहल प्रो. अर्पित यादव, मै. एम.के. ब्रिक फील्ड जोत किशनी प्रो. अरविन्द सिंह, मै. राज ब्रिक फील्ड तेजगंज जासमई प्रो. धर्मेन्द्र सिंह, मै. प्रयाग ब्रिक फील्ड कुरसण्डा किशनी प्रो. विनोद कुमार, मै. शिवशंकर ईट उद्योग इस्माइलपुर प्रो. चन्द्रपाल, मै. बृज ईंट उद्योग बीनेपुर घिरोर प्रो. भ्रमरेश यादव, मै. सतनाग ब्रिक फील्ड जसराना रोड औंछा प्रो. रविन्द्र सिंह, मै. एल.एस. ईंट उद्योग घिरोर प्रो. राजन श्री, मै. ए.एस. ब्रिक फील्ड बादशाहपुर घिरोर प्रो. जयदीप यादव, मै. बी.एस. ईंट उद्योग सूरजपुर ओमनगर मनौना प्रो. संजय सिंह, मै. सुभाष ईट भट्ठा अशोकपुर खिचौली कुरावली प्रो. संजीव प्रताप सिंह. मै. संजय ईंट भट्ठा उद्योग नगला गुसाई अशोकपुर खिचौली प्रो. संजय कुमार, मै. बजरंग ईंट उद्याग नगला बगिया मरहरी हन्नूखेडा प्रो. सुदेश यादव को विनियमन शुल्क जमा न करने पर नोटिस जारी किये गये हैं। अपर जिलाधिकारी ने बताया कि शुल्क जमा न करने के दोषी ईंट भट्ठा स्वामियों के विरुद्ध एक सप्ताह में बकाया विनियमन शुल्क जमा करने हेतु अन्तिम नोटिस जारी किये गये है, विनियमन शुल्क जमा किये बिना ईट भट्टे का संचालन उ.प्र. उप खनिज परिहार नियमावली 2021 के नियम-03, 21(2). 42(6) एवं 50(2) का स्पष्ट उल्लंघन है यदि निर्धारित समय के अन्दर सम्बन्धित द्वारा बकाया विनियमन शुल्क जमा नहीं किया गया तो उप खनिज (मिट्टी) के अवैध खनन, परिवहन किये जाने हेतु शासनादेशों के उल्लघन में विधिक कार्यवाही करते हुए उपरोक्त सभी भट्ठे सील किये जायेगें एवं बकाया विनियमन शुल्क की भू-राजस्व की भाँति वसूली की जायेगी।