Mainpuri News : नो हेलमेट, नो फ्यूल' अभियान शुरू: 45 चालान काटे गए*

Sep 1, 2025 - 20:31
 0  52
Mainpuri News :  नो हेलमेट, नो फ्यूल' अभियान शुरू: 45 चालान काटे गए*

'नो हेलमेट, नो फ्यूल' अभियान शुरू: 45 चालान काटे गए*

मैनपुरी (अजय किशोर) । सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए, मैनपुरी के सहायक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी (ARTO) शिवम यादव ने सोमवार से एक महत्वपूर्ण अभियान शुरू किया है, जिसका नाम है "नो हेलमेट, नो फ्यूल"। इस पहल का मुख्य उद्देश्य दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट पहनने के लिए प्रोत्साहित करना है। इस अभियान की शुरुआत शहर कोतवाली क्षेत्र में की गई, जिसमें ARTO और ट्रैफिक पुलिस की टीमों ने पेट्रोल पंपों पर औचक निरीक्षण किया। अभियान के पहले ही दिन, बिना हेलमेट के पेट्रोल लेने आए 45 लोगों के चालान काटे गए। यह अभियान अगले 30 दिनों तक जिले के सभी पेट्रोल पंपों पर जारी रहेगा।

ARTO शिवम यादव ने सभी पेट्रोल पंप संचालकों से भी अपील की है कि वे बिना हेलमेट वाले किसी भी दोपहिया वाहन चालक को पेट्रोल न दें। इस पहल से उम्मीद है कि जिले में सड़क हादसों में कमी आएगी और हेलमेट पहनने की आदत को बढ़ावा मिलेगा। यह कदम सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है।