पांच जुआडी गिरफ्तार – फड़ से नकदी व ताश गड्डी बरामद
पांच जुआडी गिरफ्तार – फड़ से नकदी व ताश गड्डी बरामद
कायमगंज / फर्रुखाबाद। गांव के पास खेत में छुप कर जुंआ खेल रहे पांच जुंआ खिलाडियों को जुएं के फड़ से पुलिस ने रंगे हाथों गिरफ्तार कर, मुकदमा लिख कर चालान कर दिया । पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कोतबाली क्षेत्र के गांव लालबाग में दविश दी । पुलिस के अनुसार टीम गश्त पर थी। उसी समय पता चला कि पडोस में कुछ लोग केले के बाग के पास खाली पड़े खेत में जुआ खेल रहे हैं। इस पर दविश दे घेराबंदी कर मौके से पांच जुआडियों को पकड़ लिया।
पुलिस गिरफ्त में आए रहीश, फैसल, सलीम, जावेद और जमील ने अपना नाम व पता बताते हुए कहा कि वह सभी गांव लालबाग के ही रहने वाले हैं । जामा तलाशी में रहीश से 910 रुपये, फैसल से 400 रुपये, सलीम से 220 रुपये, जावेद से 600 रुपये और जमील से 150 रुपये बरामद हुए। वहीं फड़ से 600 रुपये पुलिस ने कब्जे में लिए। कुल 2880 रुपये नगद और 52 अदद ताश (एक ताश गड्डी )के पत्ते बरामद किए गए।





