मनाली ट्रिप बना खूनी रंजिश: दोस्त की पत्नी संग घूमने पर युवक ने कारोबारी को गोलियों से भूना

मनाली ट्रिप बना खूनी रंजिश: दोस्त की पत्नी संग घूमने पर युवक ने कारोबारी को गोलियों से भूना
● फरीदाबाद में रिश्तों का कत्ल: दोस्त की पत्नी संग घूमकर लौटा कारोबारी, गुस्साए पति ने ताबड़तोड़ दागीं गोलियां
फरीदाबाद। फरीदाबाद के ग्रेटर सेक्टर 70 में बुधवार तड़के एक चौंकाने वाली वारदात सामने आई, जिसने दोस्ती और रिश्तों की सभी हदें पार कर दीं। एक युवक ने अपनी पत्नी के साथ मनाली से लौटे कारोबारी दोस्त पर नजदीक से तीन गोलियां चला दीं। वजह – पत्नी का दोस्त के साथ घूमना। पुलिस के अनुसार, गोली लगने वाला शख्स सुरेश कुमार (45) फरीदाबाद के सेक्टर 10 का निवासी और एक नामी शराब कारोबारी है। सुरेश के शहर में शराब के कई ठेके, सैलून और स्पा सेंटर हैं।
आरोपी विनोद कौशिक (30) बल्लभगढ़ के जुनहेड़ा का रहने वाला है और सेक्टर 2 में एक रेस्तरां-कैफे चलाता है। घटना बुधवार रात करीब 1 से 1:30 बजे के बीच की है, जब सुरेश अपनी पत्नी दुरेश, बॉडीगार्ड सोनू कुमार और विनोद की पत्नी मेघा के साथ मनाली से लौटकर सेक्टर 70 स्थित KJL सोसाइटी पहुंचे। जैसे ही सुरेश अपनी कार से उतरा, पहले से घात लगाए विनोद और उसके एक साथी ने उस पर हमला बोल दिया। पुलिस अधिकारी यशपाल यादव के अनुसार, विनोद ने सुरेश पर नजदीक से तीन गोलियां चलाईं, जो उसके गले, सीने और पेट में लगीं। सोनू कुमार ने बीच-बचाव की कोशिश की, लेकिन विनोद ने उस पर भी हमला किया और वारदात के बाद फरार हो गया। जांच में पता चला है कि आरोपी विनोद और उसकी पत्नी मेघा की एक साल पहले प्रेम विवाह हुआ था। मेघा पहले सुरेश के सेक्टर 9 स्थित सैलून में मैनेजर के पद पर काम करती थी और अक्सर सुरेश के साथ बाहर जाती थी। इस बात को लेकर विनोद और मेघा के बीच कई बार विवाद हुआ।
हाल ही में झगड़े के बाद मेघा सुरेश के बॉडीगार्ड सोनू के परिवार के साथ रहने लगी थी। इसी दौरान वह सुरेश और उसकी पत्नी के साथ मनाली ट्रिप पर चली गई, जिससे विनोद का गुस्सा फूट पड़ा। सुरेश को घायल अवस्था में तुरंत एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने विनोद और उसके एक अज्ञात साथी के खिलाफ BPTP थाने में हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है। आरोपियों की तलाश के लिए कई टीमें गठित की गई हैं। पुलिस का कहना है कि यह मामला पूरी तरह व्यक्तिगत रंजिश और पारिवारिक विवाद से जुड़ा है। फिलहाल यह जांच की जा रही है कि यह हमला पूर्व नियोजित था या गुस्से में लिया गया फैसला।