Kasganj news राज्य महिला आयोग की सदस्या ने सहावर में सुनी महिलाओं की शिकायतें

Aug 6, 2025 - 20:15
 0  1
Kasganj news राज्य महिला आयोग की सदस्या ने सहावर में सुनी महिलाओं की शिकायतें

राज्य महिला आयोग की सदस्या ने सहावर में सुनी महिलाओं की शिकायतें

अधिकारियों को शिकायतों के समाधान कराने के दिए निर्देश

 कासगंज : उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्या मा0 श्रीमती रेनू गौड़, महिला उत्पीड़न की रोकथाम एवं पीड़ित महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाने, महिला जनसुनवाई और समीक्षा के लिए एक दिवसीय दौरे पर बुधवार को सहावर पहुंची। उन्होंने जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ सहावर सभागार में पीड़ित महिलाओं व बालिकाओं की समस्याओं को सुना। इस दौरान उनको कुल 08 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हए। जिसका समाधान कराने के लिए उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया। मा0 सदस्या ने महिलाओं एवं बालिकाओं की समस्याओं व शिकायतों को सुनते हुए कहा कि समस्याओं से पीड़ित महिलाओं एवं बालिकाओं को त्वरित न्याय दिलाने के लिए प्रदेश सरकार प्रतिबद्ध है। इसके लिए सरकार द्वारा प्रत्येक वर्ष मिशन शक्ति अभियान चलाया जा रहा है। जिससे महिलाओं एवं बालिकाओं को उनके अधिकारों के प्रति सजग किया जा सके और उन्हें सशक्त बनाया जा सके। उन्होंने कहा कि सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों का भी दायित्व बनता है कि वे महिलाओं एवं बालिकाओं की छोटी-बड़ी शिकायतों को गम्भीरता से लें और त्वरित कार्रवाई कर उन्हें न्याय दिलाये। जिससे समस्याओं से पीड़ित महिलाओं एवं बालिकाओं को न्याय के लिए इधर-उधर भटकना न पड़े और उनका मान-सम्मान प्रत्येक दशा में बना रहे। राज्य महिला आयोग की सदस्या मा0 श्रीमती रेनू गौड़ ने कहा कि प्रदेश सरकार सभी बहन-बेटियों के मान सम्मान को बनाये रखने के लिए उनकी सुरक्षा के 1090, 181 का संचालन कर रही है। यदि कोई भी व्यक्ति किसी भी महिला एवं बालिका के मान-सम्मान को ठेस पहुंचाने की कोशिश करता है तो वह बे-झिझक इन टोल फ्री नम्बरों का उपयोग कर शिकायत कर सकती हैं। यदि उनको समय से न्याय नहीं मिलता है तो वे राज्य महिला आयोग में शिकायत दर्ज करा सकती है। ऐसे प्रकरणों पर निश्चित ही महिला आयोग समस्या से पीड़ित महिलाओं व बालिकाओं को न्याय दिलाने का कार्य करेगा। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी अंजलि गंगवार, सीओ सहावर, तहसीलदार जिला प्रोबेशन अधिकारी पल्लवी सिंह सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे। आंगनबाड़ी केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहावर का किया औचक निरीक्षण साफ-सफाई के संबंधित को दिये निर्देश राज्य महिला आयोग की सदस्या मा0 श्रीमती रेनू गौड़ ने कासगंज जनपद के तहसील सहावर पहुँचने पर सर्वप्रथम आंगनबाड़ी केंद्र सहावर का निरीक्षण किया वहां पर सभी व्यवस्थाएं संतोषजनक पाई गई माननीय सदस्य ने दो महिलाओं की गोद भराई दो दो बच्चों का अन्नप्राशन किया उसके उपरांत माननीय सदस्य ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहावर का निरीक्षण किया वहां साफ सफाई के निर्देश दिए । माननीय सदस्य ने विश्राम कक्ष की व्यवस्थाओं को देखा वहां पर पंखे नहीं लगे हुए थे इस पर नाराजगी प्रकट करते हुए पंखे लगवाने के संबंधित को निर्देश दिए । चिकित्सकों की उपस्थिति व दवाओं की उपलब्धता देखी और मौके पर उपस्थित मरीजों से बातचीत की परिसर की साफ-सफाई के निर्देश दिए।

Sunil Kumar ब्यूरो चीफ ,कासगंज सुराग ब्यूरो