Kasganj news समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल बधारी वैश्य गांव पहुंचा, पीड़िता के परिवार से की मुलाकात

समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल बधारी वैश्य गांव पहुंचा, पीड़िता के परिवार से की मुलाकात
कासगंज: आज समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल पूर्व मंत्री श्री मनपाल सिंह वर्मा जी के नेतृत्व में बधारी वैश्य गांव पहुंचा, जहां हाल ही में हुए अमानवीय अपराध की पीड़िता के परिजनों से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया। प्रतिनिधिमंडल में कासगंज समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष श्री विक्रम यादव, पूर्व विधायक हसरततुल्लाह शेरवानी, अब्दुल हफीज गांधी, देबू भैया, प्रवेंद्र राणा, कैलाश यादव, अशोक वर्मा, जसवीर सिंह शाक्य, प्रशांत यादव समेत कई समाजवादी नेता शामिल रहे। समाजवादी प्रतिनिधियों ने परिवार को पूर्ण सहानुभूति जताते हुए भरोसा दिलाया कि पार्टी इस दुखद घड़ी में उनके साथ खड़ी है और हर स्तर पर न्याय दिलाने के लिए संघर्ष करेगी। पूर्व मंत्री मानपाल सिंह वर्मा ने कहा: यह घटना बेहद शर्मनाक और निंदनीय है। समाजवादी पार्टी पीड़िता और उसके परिवार के साथ खड़ी है। प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि पीड़िता के परिवार को एक करोड रुपए का मुआवजा और पीड़िता को सरकारी नौकरी दी जानी चाहिए।