UP में 8 IPS अधिकारियों का ट्रांसफर, राजेश कुमार सिंह संयुक्त पुलिस कमिश्नरेट वाराणसी बने

UP में 8 IPS अधिकारियों का ट्रांसफर, राजेश कुमार सिंह संयुक्त पुलिस कमिश्नरेट वाराणसी बने

Mar 4, 2025 - 21:10
 0  337
UP में  8 IPS अधिकारियों का ट्रांसफर, राजेश कुमार सिंह संयुक्त पुलिस कमिश्नरेट वाराणसी बने
Follow:

उत्तर प्रदेश सरकार ने एक बार फिर प्रशासनिक अधिकारियों के तबादले किए हैं। कई अधिकारियों को नई जिम्मेदारी दी गई है. इन में आईजी-डीआईजी रेंज के अधिकारी शामिल हैं। महाकुंभ के दौरान बड़े पैमाने पर अलग-अलग जिलों के अधिकारियों को तैनात करने के बाद अब आईपीएस अधिकारियों को नई जिम्मेदारी दी गई है।

मिली जानकारी के मुताबिक, वाराणसी में तैनात 2004 बैच के आईपीएस अधिकारी डॉक्टर एजिलरसन को ज्वाइंट पुलिस आयुक्त के पद से हटाकर अब पुलिस महानिरीक्षक यूपी-112 की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं लखनऊ के पुलिस उपमहानिरीक्षक एटीएस मनोज कुमार सोनकर को उपमहानिरीक्षक पीएसी वाराणसी भेजा गया है। वहीं लखनऊ में ही पुलिस अधीक्षक सतकर्ता अधिष्ठान के पद पर तैनात शगुन गौतम को पुलिस अधीक्षक एपीटीसी के पद पर सीतापुर भेजा गया है।

राजेश कुमार सिंह को पुलिस उपमहानिरीक्षक कमिश्नरेट कानपुर नगर से संयुक्त पुलिस कमिश्नरेट वाराणसी तैनात किया गया है। वहीं बलिया में वसूली मामले के बाद उपमहानिरीक्षक के पद से हटाए गए देवरंजन वर्मा, जोकि अभी तक प्रतीक्षारत थे. उन्हें अब पुलिस महानिदेशक मुख्यालय में डीआईजी रूल मैनुअल के पद पर तैनाती दी गई। वहीं कानपुर नगर पुलिस कमिश्नरेट में पुलिस उपायुक्त के पद पर तैनात आशीष श्रीवास्तव को लखनऊ कमिश्नरेट में पुलिस उपायुक्त के पद की जिम्मेदारी दी गई है। लखनऊ कमिश्नरेट में पुलिस उपायुक्त के पद पर तैनात श्रीमती अपर्णा गुप्ता को लखनऊ में पुलिस मुख्यालय में अधीक्षक के पद पर तैनाती दी गई है।

इसी तरह आगरा कमिश्नरेट में पुलिस उपायुक्त के पद पर तैनात सूरज कुमार राय को मेरठ में सेनानायक छठवीं वाहिनी पीएसी भेजा गया है. राज्य सरकार ने कुल आठ आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं. वहीं कई अधिकारियों को नई जिम्मेदारी दी गई है। तबादले में कानपुर, लखनऊ, वाराणसी, आगरा और बलिया के आईपीएस अधिकारी राजेश कुमार, आशीष श्रीवास्तव, मनोज कुमार सोनकर, श्रीमती अपर्णा गुप्ता, शगुन गौतम, डॉक्टर एजिलरसन, सूरज कुुमार राय और देवरंजन वर्मा का नाम शामलि है।