सामुहिक विवाह में गजब का दूल्हा निकला तीन बच्चों का बाप, BDO निलंबित

सामुहिक विवाह में गजब का दूल्हा निकला तीन बच्चों का बाप, BDO निलंबित

Feb 23, 2025 - 18:06
 0  1.2k
सामुहिक विवाह में गजब का दूल्हा निकला तीन बच्चों का बाप, BDO निलंबित

UP News : अमरोहा। गजरौला में सामूहिक विवाह कार्यक्रम के दौरान तीन बच्चों के पिता को दूल्हा बनाकर मंडप में बैठाने के मामले में अफसर सख्त हुए हैं। फर्जीवाड़े के इस प्रकरण में एडीओ समाज कल्याण गजरौला आकाश पाल को जहां प्रतिकूल प्रविष्टि जारी करने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं, दूसरी ओर खण्ड विकास अधिकारी अरुण सिंह का जवाब तलब किया गया है। ग्राम विकास अधिकारी के खिलाफ निलंबन की संस्तुति कर दी गई है।

जिला समाज कल्याण अधिकारी पंखुरी जैन ने एडीओ को प्राथमिकी दर्ज कराकर कार्यालय को अवगत कराने के निर्देश दिए है। गत शनिवार को गजरौला के शिव इंटर कॉलेज में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन हुआ था। इसमें गजरौला ब्लॉक क्षेत्र के गांव बावनपुरा माफी निवासी प्रियंका का विवाह अमरपाल नामक युवक के साथ होना था। इसमें लड़की पक्ष के लोग विवाह कार्यक्रम में पहुंच गए थे लेकिन, लड़का पक्ष के नहीं आए थे। ऐसी स्थिति में लड़की पक्ष के लोगों ने फर्जीवाड़ा करते हुए अमरपाल की जगह सलेमपुर गोसांई गांव निवासी कपिल कुमार को दूल्हा बनाकर मंडप में बैठा दिया था। इसी बीच अधिकारियों को सूचना मिली थी कि कपिल पहले ही शादीशुदा है और तीन बच्चों का पिता है। उसकी पत्नी का नाम कोमल है।

इस पर अधिकारियों ने जांच कराई तो सभी सन्न रह गए। शिकायत को सही पाया। इसके बाद तत्काल उनके विवाह को रोकते हुए सामान भी वापस करा लिया। सीडीओ अश्वनी कुमार मिश्र ने फर्जीवाड़े के इस मामले में जिला समाज कल्याण अधिकारी आरोपितों पर प्राथमिकी दर्ज कराने और डीडीओ को लापरवाह अधिकारियों पर कार्रवाई के निर्देश दिए थे। जिस पर दोनों अधिकारियों ने अमल शुरू कर दिया है। वर के स्थान पर तीन बच्चों के पिता को मंडप में बैठा दिया गया। वीडीओ पल्लवी को मौके पर आवेदन की जांच के उपरांत वर-वधू दोनों का पुन: सत्यापन कर विवाह संपन्न कराना था लेकिन, उन्होंने मामले में घोर लापरवाही बरती। जानबूझकर शिथिलता बरतते हुए शासकीय धनराशि के दुरुपयोग करने का प्रयास किया।

उच्चाधिकारियों के निर्देशों का पालन नहीं किया। चूंकि, वह यहां संबद्ध हैं, इसलिए आगरा डीडीओ से उनके निलंबन की संस्तुति की गई है। बीडीओ गजरौला ने पर्यवेक्षण कार्य में लापरवाही बरती है। इसलिए उनका जवाब तलब किया गया है। जिला समाज कल्याण अधिकारी को एडीओ समाज कल्याण को प्रतिकूल प्रविष्टि जारी करने के लिए कहा गया है। - सरिता द्विवेदी, डीडीओ दूसरे को विवाह के मंडप में बैठाने के प्रकरण में एडीओ समाज कल्याण गजरौला आकाश पाल को तीन बच्चों के पिता व युवती के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए निर्देशित किया गया है। क्योंकि दोनों ने शासकीय धनराशि के अपहरण, धोखाधड़ी व गलत तरीके से लाभ लेने का प्रयास किया है। पंखुरी जैन, जिला समाज कल्याण अधिकारी