Etawah News : गोद लिए बेटे के बन गए पत्नी से सम्बंध, और फिर हो गया बड़ा खेला
Etawah News : गोद लिए बेटे के बन गए पत्नी से सम्बंध, और फिर हो गया बड़ा खेला
उत्तर प्रदेश के जनपद इटावा से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां पुलिस ने जब एक हत्या का खुलासा किया तो हर कोई चौंक गया। दरअसल यहां मृतक शख्स ने जिस युवक को गोद लिया था, उसने और मृतक की पत्नी ने मिलकर उसकी ही हत्या कर डाली.आपको बता दें कि मनोज कुमार ने 23 साल के राहुल कुमार को हाल ही में गोद लिया था।
राहुल गांव का ही रहने वाला था. मगर राहुल के अवैध संबंध मनोज की पत्नी से बन गए थे. ऐसे में राहुल और मनोज की पत्नी ने मनोज को ही रास्ते से हटाने की साजिश रची.जानिए वारदात की पूरी कहानीमिली जानकारी के मुताबिक, जनपद इटावा के थाना ऊसराहार क्षेत्र के अंतर्गत 15 नवंबर को एक युवक मनोज कुमार की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। पुलिस ने पत्नी की सूचना पर शव को बरामद किया था. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में हत्या की बात सामने आई थी. इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी.मामले की जांच के दौरान जो सामने आया, उसे जान पुलिस भी चौंक गई।
जांच में सामने आया कि मृतक मनोज ने गांव के ही राहुल कुमार (23 साल) को 5 माह पहले ही गोद लिया था. राहुल कुमार और मृतक की पत्नी के बीच अवैध संबंध हो गए थे। ऐसे में अवैध संबंधों में बाधा बन रहे मनोज कुमार की मौत की कहानी उसकी अपनी ही पत्नी और गोद लिए बेटे ने लिख दी। मनोज की पत्नी और गोद लिए बेटे राहुल ने मिलकर 15 नवंबर की रात मनोज की हत्या करवा दी। हत्या की सुपारी गांव के युवक विकास जाटव को ढाई लाख रुपए में दी गई. हत्या के लिए मृतक की पत्नी ने 27 हजार रुपये पहले ही दे दिए. पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए मृतक की पत्नी और गोद लिए बेटे राहुल को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने ये बतायाइस पूरे मामले पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने बताया, मनोज जाटव नाम के युवक की हत्या की गई थी. जांच में सामने आया कि घर के ही लोगों ने हत्या की वारदात को अंजाम दिलवाया. हत्या की साजिश मृतक की पत्नी और मृतक के गोद लिए युवक ने ही रची। मृतक के द्वारा राहुल को 5 महीने पहले ही गोद लिया गया था. जांच में सामने आया है कि राहुल का महिला के साथ रिश्ता चल रहा था. इन दोनों ने गांव के ही विकास नामक युवक के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया।