नवागत एस पी अंकिता शर्मा ने की जनपदीय पत्रकारों से प्रेस वार्ता

Dec 26, 2024 - 20:24
 0  5
नवागत एस पी अंकिता शर्मा ने की जनपदीय पत्रकारों से प्रेस वार्ता
Follow:

पुलिस अधीक्षक कासंगज द्वारा पुलिस कार्यालय स्थित सभागार में मीडिया बंधुओं के साथ परिचयात्मक मीटिंग आयोजित कर जनपदीय पुलिस की प्राथमिकताओं से कराया गया आज दिनांक 26.12.2024 को पुलिस अधीक्षक कासंगज अंकिता शर्मा द्वारा पुलिस कार्यालय स्थित सभागार में मीडिया बंधुओं के साथ प्रेस वार्ता कर जनपदीय पुलिस की प्राथमिकताओं से अवगत कराया गया। प्रमुख प्राथमिकताएँ- 1. जनशिकायतों का गुणवत्तापरक एवं समयबद्ध निस्तारण कराना एवं जनसमस्याओं समाधान कराना। 2. जनपद की यातायात व्यवस्था पर विशेष बल देना तथा जनपद में घटित हो रही दुर्घटनाओं की मॉनीटरिंग, अर्न्तजनपदीय विभागों से समन्वय स्थापित कर यातायात प्रबन्धन को बढ़ावा दिया जायेगा। 3. जनपद में हो रहे अपराधों का शत-प्रतिशत सटीक अनावरण, संलिप्त अपराधियों को ऑपरेशन कन्विक्शन में चिन्हित कराकर जल्द से जल्द सजा कराया जाना। 4. आगामी त्यौहारों में पुलिस के साथ साथ जनसहभागिता सुनिश्चित कराकर त्यौहारों को सकुशल सम्पन्न कराना। 5. अपराधियों की नियमित निगरानी कराना, संगठित अपराधों एवं अभ्यस्त अपराधियों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही। 6. माफियाओं के विरूद्ध लगातार कार्यवाही जारी रहेगी, इनके मुकदमों में प्रभावी पैरवी कर सजा दिलाई जायेगी। 7. शासन की प्राथमिकताओं वालें मुद्दों पर प्रभावी व समयबद्ध कार्यवाही कराना। 8. नए कानूनों के अनुरूप पुलिस बल का प्रशिक्षण व उसके अनुरूप कार्यवाही सुनिश्चित कराना। 9. अवैध शराब, जुआ सट्टे एवं अवैध अस्त्र/शस्त्र में संलिप्त अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी वैधानिक कार्यवाही कराना। 10. रात्रि पुलिस गस्त की प्रभावी व्यवस्था जनपदीय बार्डरों पर निरंतर संदिग्ध वाहन एवं व्यक्तियों की चेकिंग की जाएगी

Sunil Kumar ब्यूरो चीफ ,कासगंज सुराग ब्यूरो