कुमाऊं रेजीमेंट सेन्टर के अभिलेख कार्यालय की टीम ने सुनी पूर्व सैनिकों की समस्याएं

Nov 21, 2024 - 09:15
 0  51
कुमाऊं रेजीमेंट सेन्टर के अभिलेख कार्यालय की टीम ने सुनी पूर्व सैनिकों की समस्याएं
Follow:

कुमाऊं रेजीमेंट सेन्टर के अभिलेख कार्यालय की टीम ने सुनी पूर्व सैनिकों की समस्याएं

शिकोहाबाद । कुमाऊं रेजीमेंट सेंटर रानीखेत के कमांडेंट ब्रिगेडियर एस.के यादव विशिष्ट सेवा मेडल द्वारा कुमाऊं अभिलेख कार्यालय की टीम मेजर दीपक टोरस्कर के साथ वीरेश रिसॉर्ट प्रतापपुर रोड शिकोहाबाद में आज दिनांक 20 नवंबर 2024 को आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, एटा, फर्रुखाबाद, कन्नौज, से भारी संख्या में आए पूर्व सैनिकों व वीर नारियों को संबोधित किया। और उनकी समस्याएं सुनी उनके निदान का शीघ्र से शीघ्र आश्वासन दिया।

साथ ही जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी की टीम द्वारा पूर्व सैनिकों को मिलने वाले लाभों के बारे में बताया एवं मेडी चेक हॉस्पिटल फरीदाबाद की टीम डॉक्टर सुनील रैना व डॉक्टर सुमित के साथ पूर्व सैनिकों के लिए कैंप लगाया गया और स्वास्थ्य परीक्षण कर निशुल्क दवा वितरित की गई। 

अंत में अभिलेख कार्यालय रानीखेत व जिला कल्याण अधिकारी एव मेडी चेक हॉस्पिटल की टीम का पूर्व सैनिकों ने बड़े हर्षोउल्लास से स्वागत किया।

 इस अवसर पर सूबेदार मेजर ऑनरी कैप्टन राजीव कुमार, कैप्टन रामवीर सिंह, सेना मेडल कैप्टन नेत्रपाल सिंह, कैप्टन विश्राम सिंह, कैप्टन राजकुमार, कैप्टन बैजनाथ, कैप्टन सुरेश, कैप्टन श्याम सुंदर ,सूबेदार संतोष, सूबेदार दिनेश, सूबेदार राजेश, सूबेदार राजवीर, ऑनरी ना. सूबेदार शिवकुमार ,ऑनर सूबेदार महेंद्र सिंह, हवलदार मुकेश, हवलदार जिलेदार, के अलावा भारी संख्या में पूर्व सैनिक व वीर नारियों ने हिस्सा लिया।