Farrukhabad Crime : फर्रूखाबाद जनपद में चोरियों का क्यों नहीं होता खुलासा और न पकड़ा जाते चोर?

Farrukhabad Crime : फर्रूखाबाद जनपद में चोरियों का क्यों नहीं होता खुलासा और न पकड़ा जाते चोर?

Aug 17, 2024 - 20:48
 0  5
Farrukhabad Crime : फर्रूखाबाद जनपद में चोरियों का क्यों नहीं होता खुलासा और न पकड़ा जाते चोर?
Follow:

★ लगातार हो रही चोरियों का सिलसिला जारी–व्यस्त एवं घनी आबादी के बीच स्थित दुकान का शटर काट लाखों रुपये नकद व सामान चुराया 

★ इससे पहले भी क्षेत्र में हो चुकी कई चोरियां किन्तु खुलाशा अब तक किसी भी बारदात का नहीं हो सका 

कायमगंज /फर्रुखाबाद । ऐशा लगने लगा है कि मानो कायमगंज नगर तथा पड़ोसी ग्रामीण क्षेत्र शातिर चोरों का पनाहगाह सा बन गया हो । चोर एक के बाद – एक नई चोरी की घटना को लगातार अंजाम देते जा रहे हैं ।

एक बार फिर बीती रात बेखौफ चोरों ने किराने की दूकान में डबल शटर काटकर चोरी की घटना को अंजाम दिया। व्यस्त एवं घनी आबादी वाले मार्केट में हुई चोरी की घटना से हड़कंप मच गया । घटना स्थल पर भारी भीड़ जमा हो गई । घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई । मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण किया । नगर के मोहल्ला चिलांका निवासी महमूद पुत्र मकसूद की महमूद किराना स्टोर के नाम से नगर के मेन चौराहे के पास स्थित जवाहरगंज सब्जी मंडी में दुकान है।

महमूद ने कोतवाली में दी गई तहरीर में कहा है कि अज्ञात चोर बीती रात उसकी दुकान के दो शटर ग्राइंडर मशीन से काटकर दुकान में रखें लगभग दो लाख रुपए नगद एवं 80 हजार रुपए का किराने का सामान चुरा ले गए । मुझे आज सुबह आसपास के लोगों द्वारा मोबाइल पर सूचना दी गई। उसने तहरीर में कहा कि बीती रात लगभग 9:00 बजे वह अपनी दुकान बंद कर घर गया था।

बताते चले बेखौफ चोरों के हौसले इतने बुलंद है कि बीती रात जिस चोरी की घटना को उन्होंने बखूबी अंजाम दिया । वहां का पूरा इलाका चारों तरफ से घिरा हुआ है। अब सवाल यह है कि ग्राइंडर मशीन से जिस समय चोर शटर काट रहे थे । उस समय क्या आसपास रहने वालों ने आवाज नहीं सुनी। महबूब किराना स्टोर के पास में ही कॉस्मेटिक की राजू पटवा की दुकान है । उनका बिजली मीटर बाहर लगा हुआ है ।

चोरों ने मीटर की केविल काट कर ग्राइंडर मशीन को चलाया। मौके पर दो पत्ते ग्राइंडर मशीन के पड़े हुए थे। घटना के बाद लोगों की भीड़ जमा हो गई । लोग तरह-तरह की चर्चा करते नजर आए । लोगों का कहना था कि ग्राइंडर मशीन की आवाज रात के समय काफी दूर तक जाती है। वहीं सूत्रों की माने तो बीती रात भी नगर के मेन चौराहे के पास लगने वाली पुलिस पिकेट की ड्यूटी लगी होनी चाहिए थी । किन्तु बीती रात वहां ड्यूटी पर कोई नहीं था । हो सकता है की इसी का फायदा उठाकर चोरों ने घटना को अंजाम दिया हो ।

पिछले काफी समय से क्षेत्र में जारी है चोरी की घटनाओं का सिलसिला तहसील क्षेत्र में पिछले लंबे समय से चोरी होने का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है । लंबे समय से हो रही लगातार चोरियों से लोग दहशत में है। अभी तक नगर के आसपास मोहल्लों एवं ग्रामीण क्षेत्रों में चोर चोरी की घटना को अंजाम देते चले आ रहे थे । अब उनके हौसले इतने बुलंद हो गए कि वह बाजार के भीड़भाड़ वाले इलाके में भी चोरी की घटना को अंजाम देने से बाज नहीं आ रहे हैं ।

जबकि लगातार हुई चोरियों का पुलिस द्वारा अभी तक खुलासा नहीं किया गया है। जिससे लोगों में दहशत का माहौल व्याप्त है । वहीं लोगों की मांग है की पुलिस इन सभी चोरियों का जल्द से जल्द खुलासा करें। वहीं दहशतजदा लोग कह रहे हैं कि यदि यही हाल चलता रहा तो सुरक्षा व्यवस्था नाम से कुछ भी नहीं बचेगा ।