जिला समन्वयक अश्वनी जैन ने नवागत सीडीओ का किया अभिनंदन

Aug 1, 2024 - 18:15
 0  11
जिला समन्वयक अश्वनी जैन ने नवागत सीडीओ का किया अभिनंदन
Follow:

जिला समन्वयक अश्वनी जैन ने नवागत सीडीओ का किया अभिनंदन

फिरोजाबाद। विकास भवन, सिविल लाइन दबरई में जिला विज्ञान क्लब, फिरोजाबाद के जिला समन्वयक एवं श्री एम डी जैन इंटर कॉलेज, सिरसागंज के प्रवक्ता अश्वनी कुमार जैन ने नवागत मुख्य विकास अधिकारी फिरोजाबाद शत्रोहन वैश्य का अभिनन्दन पट्टिका पहनाकर एवं अभिनन्दन पत्र भेंट करके सम्मानित किया।

अश्वनी कुमार जैन ने बताया कि मुख्य विकास अधिकारी फिरोजाबाद शत्रोहन वैश्य जी ने जनपद फिरोजाबाद से पूर्व कानपुर नगर में कानपुर विकास प्राधिकरण के सचिव की भूमिका में कई सराहनीय कार्य किए गए हैं। इनका व्यक्तित्व आकर्षक, सरल हृदयी, सामाजिक, कर्तव्यनिष्ठ एवं कार्यशैली उत्कृष्ट है।

उनके जनपद में पदभार ग्रहण करने पर जिला विज्ञान क्लब, फिरोजाबाद हार्दिक अभिनंदन करते हुए उनके मार्गदर्शन एवं छत्र छाया में विद्यार्थियों के मध्य वैज्ञानिक दृष्टिकोण में वृद्धि करने के लिए आतुर है।

सीडीओ शत्रोहन वैश्य ने जिला समन्वयक को जनपद में विज्ञान की गतिविधियों जिनमें इन्सपायर अवार्ड योजना, विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी, भ्रमण कार्यक्रम, असंगठित क्षेत्र के नवप्रवर्तकों की प्रदर्शनी, प्रति माह जिला विज्ञान क्लब द्वारा की जाने वाली गतिविधियों आदि के लिए निर्देश प्रदान किए गए। इस अवसर पर कुमार गौरव, मुकीम अहमद, ब्रज नंदन उपाध्याय, ओमवीर सिंह आदि उपस्थित रहे।