एटा SSP सहित 10 IPS के हुए तबादले, श्याम नारायण सिंह होंगे एटा के नए कप्तान

एटा SSP सहित 10 IPS के हुए तबादले, श्याम नारायण सिंह होंगे एटा के नए कप्तान

Jul 13, 2024 - 14:25
 0  508
एटा SSP सहित 10 IPS के हुए तबादले, श्याम नारायण सिंह होंगे एटा के नए कप्तान
एटा SSP सहित 10 IPS के हुए तबादले, श्याम नारायण सिंह होंगे एटा के नए कप्तान
Follow:

UP News: यूपी में 10 आईपीएस अफसरों के तबादले एटा SSP होंगे श्याम नारायण सिंह

उत्तर प्रदेश में शनिवार को जालौन, एटा, हरदोई, शामली, बिजनौर और गाजीपुर के पुलिस अधीक्षकों के तबादले हुए है। प्रदेश में 10 आईपीएस अफसरों के ट्रांसफर किए गए हैं।

जालौन, एटा, हरदोई, शामली, बिजनौर और गाजीपुर के पुलिस अधीक्षकों के तबादले हुए हैं। आईपीएस श्याम नारायण सिंह एटा के नये पुलिस अधीक्षक बने हैं।

आईपीएस अभिषेक बिजनौर, आईपीएस नीरज कुमार जादौन को हरदोई, आईपीएस ईराज राजा को गाजीपुर, आईपीएस रामसेवक गौतम को शामली का पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया है।

एटा से कमिश्नर रेट कानपुर भेजे गए राजेश कुमार सिंह सम्हालेंगे पुलिस उपायुक्त की कुर्सी।